30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजम खां पर अभिनेत्री जयाप्रदा का तंज कहा, अपनी करनी की सजा मिली

सपा के वरिष्‍ठ नेता आजम खां (Azam Khan) की विधायकी रद होने पर पूर्व सांसद व मशहूर फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा (Actress Jaya prada taunt) ने तंज कसते हुए कहा कि, उन्हें अपनी करनी की सजा मिली है।  

2 min read
Google source verification
आजम खां पर अभिनेत्री जयाप्रदा का तंज कहा, अपनी करनी की सजा मिली

आजम खां पर अभिनेत्री जयाप्रदा का तंज कहा, अपनी करनी की सजा मिली file photo

हेट स्पीच मामले में तीन साल की सजा होने के साथ ही आजम खां (74 वर्ष) की रामपुर सदर विधानसभा से सदस्यता रद हो गई है। 42 साल में यह पहली बार होगा कि, आजम खां किसी सदन के सदस्य नहीं रहेंगे। सपा के वरिष्‍ठ नेता आजम खां की विधायकी रद होने पर पूर्व सांसद व मशहूर फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने तंज कसते हुए कहा कि, उन्हें अपनी करनी की सजा मिली है। राजनीति में एक दूसरे के प्रति मतभेद जरूर होते हैं, पर सत्ता का इतना घमंड भी नहीं होना चाहिए कि महिलाओं का सम्मान करना भूल जाएं। और गरीब एवं मजलूमों के साथ बेइंंतहा नाइंसाफी करने लगे। कोई कितना ही बड़ा इंसान क्यों न हो, उसका घमंड एक दिन जरूर टूटता है। मीडिया को जारी बयान में रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा ने कहा कि, आज आजम खां का घमंड टूटा है और घमंड की वजह से ही आज यह दिन देखना पड़ रहा है।

लोस चुनाव 2019 में जयाप्रदा पर की थी अभद्र टिप्‍पणी

जयाप्रदा ने कहाकि, जब मैं 2019 में रामपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ रही थी, तब आजम खां ने मेरे बारे में अभद्र टिप्पणियां कर मुझे अपमानित किया। मुझे बहुत पीड़ा हुई। आज भी उस समय को याद करके में सिहर उठती हूं। यदि आजम खां ने उस समय अपने किए पर पश्चाताप किया होता तो आज यह दिन न देखना पड़ता।

यह भी पढ़े - अब रूबी आसिफ खान रखेंगी छठ महापर्व पर व्रत कहा, कट्टरपंथियों से जान का खतरा

कोर्ट का फैसला बनेगा अन्‍य नेताओं के लिए सीख

हरदिलअजीज जयाप्रदा ने कहा कि, कोर्ट ने आजम खां को सजा देकर महिलाओं, मजलूमों व अधिकारियों के प्रति बदजुबानी करने वाले नेताओं को एक बड़ी सीख दी है। इस फैसले के बाद अब भविष्य में कोई भी भड़काऊ और नफरत फैलाने वाला भाषण नहीं देगा। आजम खां के खिलाफ जयाप्रदा पर अभद्र टिप्‍पणी करने का मामला भी कोर्ट में विचाराधीन है।

यह भी पढ़े - ज्ञानवापी मामले में पांच केस की पावर ऑफ अटॉर्नी सीएम योगी को सौंपेगा विश्व वैदिक संघ

सब कुछ इशारे पर हो रहा है - शफीकुर्रहमान बर्क

हेट स्पीच मामले में आजम खान को कोर्ट से दी गई सजा पर संभल सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहाकि, आजम खां का ह्रैसमेंट किया जा रहा है। उन्होंने यूपी सरकार के साथ-साथ अदालत के आदेश पर सवालिया निशान उठाया। उन्होंने कहा कि जो कुछ हो रहा है, वह सब इशारे पर हो रहा है जो डील होती है, वही आदेश होता है।

सबकी निगाहें हाई कोर्ट पर टिकी

सजा के साथ ही कोर्ट ने आजम खां को एक सप्ताह का समय दिया है कि, वे हाई कोर्ट में अपील कर सकते हैं। अगर कोर्ट उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगाता है तो आजम की सदस्यता बच जाएगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो आजम की सदस्यता के साथ ही उनके राजनीतिक करियर पर भी विराम लग जाएगा।