6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदर्शन की अनूमति नहीं मिलने के बाद भी रामपुर जाएंगे अखिलेश, प्रशासन के फूले हाथ-पांव

सपा के नगर अध्य्क्ष आसिम राजा ने किया एलान दो दिवसीय दौरे पर रामपुर आ रहे हैं सपा प्रमुख अखिलेश यादव सोमवार शाम चार बजे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचेंगे अखिलेश यादव अखिलेश यादव बुधवार की सुबह जनसभा कर सरकार और सरकारी तंत्र के खिलाफ भरेंगे हुंकार

less than 1 minute read
Google source verification
m_id_421051_lucknow.jpg

रामपुर. सपा मुखिया अखिलेश यादव अपने वरिष्ठ सांसद आजम खान के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं। आजम के समर्थन में अखिलेश सोमवार को रामपुर पहुंचेंगे। अखिलेश यादल सोमवार शाम चार बजे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। इसके बाद मंगलवार को वह वहीं रुकेंगे। इसके बाद अखिलेश यादव बुधवार की सुबह जनसभा कर सरकार और सरकारी तंत्र के खिलाफ हुंकार भरेंगे।

यह भी पढ़ें: आजम खान के समर्थन में अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के धरने से पहले आई बहुत बुरी खबर

अखिलेश के स्वागत के लिए सपाई पूरी तरह तैयार हैं। इस खबर के बाद जिले के सपाइयों में उत्साह साफ देखने को मिला। इससे पहले सपा जिला अध्य्क्ष अखिलेश कुमार सिंह ने धरना-प्रदर्शन के लिए सिटी मजिस्ट्रेट की अनुमति के लिए पत्र भेजा। बजाताया जाता है कि गांधी समाधी स्थल पर सपाई धरना देंगे। वहीं, पूर्व जिला पंचायत अध्य्क्ष अब्दुल सलाम ने रविवार को सिटी मजिस्ट्रेट को पत्र भेजकर अवगत कराया कि जिस जगह सपाई धरना देंगे। उस जगह हम उनका विरोध करेंगे। गौरतब है कि सिटी मजिस्ट्रेट ने जिले में धारा 144 लागू होने का हवाला देकर अखिलेश यादव को धरना-प्रदर्शन करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था।

यह भी पढ़ें: दलित परिवार का पानी बंद करने की खबर छापने पर यूपी पुलिस ने पत्रकारों पर किया मुकदमा दर्ज