
रामपुर: समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान को रामपुर से सीतापुर जेल शिफ्ट करने के मामले में आज रामपुर कोर्ट में सुनवाई होगी। रामपुर जेल प्रशासन के खिलाफ आजम के वकील ने अपील दाखिल कर रखी है। सोमवार को वकीलों की हड़ताल के चलते इस मामले में सुनवाई नहीं हो पाई है। आजम के साथ ही उनकी पत्नी और बेटे को भी कोर्ट में पेश होना है। जिसके लिए वो सीतापुर जेल से रवाना हो गए हैं।
बदले की भावना का आरोप
आजम के वकील खलील उल्ला खान ने अपने क्लाइंट के खिलाफ हुई कार्रवाई परकहा कि आजम खान का जेल में ट्रांसफर बदले की भावना के चलते किया गया, वरना क्या जरूरत थी कि उन्हें रामपुर से ट्रांसफर किया जाता। खलील उल्ला खान के मुताबिक अगर कोई ऐसी जरूरत थी तो कानूनन उनको अदालत से इजाजत लेने की जरूरत थी। अब अदालत से इजाजत लेने के लिए जो प्रोविजन उन्होंने (प्रशासन) दिया है, हमारी आपत्ति के बाद वह प्रोविजन उनके केस पर लागू नहीं होता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जो प्रोविजन सरकार की तरफ से दिया गया है, वह दोषी या जिन्हें सजा दे दी जाए उन लोगों पर वह लागू होता है।
एक तरफ़ा कार्रवाई का आरोप
वकील खलील उल्लाह खान ने कहा, जो हमारा ऐतराज था, उसे देखते हुए कोर्ट दोनों पक्षों को मौका देने के बाद उस पर सुनवाई करती और न्यायिक आदेश पास करती। ऐसी सूरत में आवेदन या तो मंजूर होता या खारिज कर दिया जाता। अगर कानून में ऐसा प्रावधान था तो आवेदन मंजूर हो जाता और अगर ऐसा प्रावधान नहीं था तो वह रिजेक्ट हो जाता। लेकिन एक तरफा फैसला लेकर रामपुर से उन्हें जेल ले जाया गया और फिर वहां से अचानक ट्रांसफर कर दिया गया।
कई मुकदमे में हैं दर्ज
बता दें कि आजम समेत उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम पर कई मुकदमे चल रहे हैं। दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में कुर्की नोटिस जारी होने के बाद आजम और उनके परिवार ने बीते बुधवार को कोर्ट में सरेंडर किया था।जिस पर कोर्ट ने उन्हें दो मार्च तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। सोमवार को वकीलों की हड़ताल के चलते इस केस में सुनवाई नहीं हो सकी है, जबकि आज मंगलवार को कोर्ट में दोबारा पेशी होगी।
Updated on:
03 Mar 2020 09:51 am
Published on:
03 Mar 2020 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
