
सपा के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक आजम खान की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। अब उनके परिवार पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बुधवार को उनके बेटे अब्दुल्ला आजम से भी ईडी ने घंटों पूछताछ की। जिसके बाद गुरुवार को भी उनसे फिर पूछताछ की बात कही गई। इस बीच ईडी की पूछताछ पर आजम खान ने अजीबोगरीब बयान दिया है। आजम ने कहा कि ईडी या सीडी जो भी बुलाएगा, जाएंगे पर बताएंगे कुछ भी नहीं। बता दें कि आजम खान पर ईडी ने साल 2019 में केस दर्ज किया था। जिसके बाद से अभी तक उनके और उनके परिवार के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज कराए जा चुके हैं। इसी कड़ी में जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन कब्जाने का आरोप भी आजम खान पर लगा। जिसके लिए उन पर 30 मुकदमे दर्ज हुए थे। यहां तक कि प्रशासन की तरफ से उन्हें भूमाफिया घोषित कर दिया गया था।
ईडी ने रामपुर में जांच पड़ताल भी की थी
दरअसल जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन कब्जाने को लेकर भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने सरकार से शिकायत की थी। इसमें यूनिवर्सिटी के लिए अवैध रूप से धन एकत्र करने का उल्लेख किया गया था। यह शिकायत भी ईडी के पास पहुंच गई। ईडी ने आजम खान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। वहीं केस दर्ज करने के बाद ईडी ने रामपुर में जांच पड़ताल भी की थी। बता दें कि ईडी की टीम मई के महीने में रामपुर आई थी। यहां जांच के दौरान जमीनों के अभिलेख खंगाले गए थे। उस समय आजम सीतापुर जेल में बंद थे।
आजम के परिवार पर भी ईडी की तिरछी नजर
हालांकि रामपुर पहुंची ईडी की टीम ने जौहर यूनिवर्सिटी में पहुंचकर निरीक्षण किया था। साथ ही जेल में बंद आजम खां से ईडी ने दो बार पूछताछ की थी। उस समय सिर्फ आजम ही ईडी के निशाने पर थे। लेकिन अब उनके परिवार पर भी ईडी की तिरछी नजर पड़ गई है। उनके बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम और पत्नी पूर्व सांसद डा. तजीन फात्मा को भी लखनऊ बुलाया गया। अब्दुल्ला बुधवार को लखनऊ पहुंच गए और ईडी के सामने पेश हुए। उनसे लंबी पूछताछ की गई थी। जिसपर आजम खान ने मीडिया से कहा कि ईडी सीडी जो भी बुलाएगा, जाएंगे और कुछ नहीं बताएंगे।
Published on:
07 Jul 2022 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
