scriptजेल से बाहर आते ही आजम खान बोले- ‘मेरी तबाही में अपनों का ही हाथ’ | Azam Khan Speech after Jail Akhilesh Yadav Yogi Adityanath Encounter | Patrika News
रामपुर

जेल से बाहर आते ही आजम खान बोले- ‘मेरी तबाही में अपनों का ही हाथ’

अपने घर रामपुर पहुंचते ही आजम खान ने पहली बार मीडिया में बयान दिया कि ‘मेरे साथ जो-जो हुआ वो भूल नहीं सकता हूं’। उन्होंने कहा कि मुझ पर झूठे आरोप लगाए गए हैं। मुझ पर जब रन जन कब्जाने का आरोप लगा।

रामपुरMay 20, 2022 / 07:04 pm

Karishma Lalwani

File Photo of Azam khan SP MLA Rampur

File Photo of Azam khan SP MLA Rampur

Azam Khan Released From Jail: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान को शुक्रवार 20 मई जमानत मिल गई है। आजम खान पूरे दो साल बाद जेल से रिहा हुआ हैं। प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, आजम के विधायक बेटों समेत हजारों की संख्या में समर्थकों ने उनका स्वागत किया। वहीं, अपने घर रामपुर पहुंचते ही आजम खान ने पहली बार मीडिया में बयान दिया कि ‘मेरे साथ जो जो हुआ वो भूल नहीं सकता हूँ’। उन्होंने कहा कि मुझ पर झूठे आरोप लगाए गए हैं। मुझ पर जबरन जमीन कब्जाने का आरोप लगा। जबकि जमीन मैने अपने पैसे से खरीदी थी। उन्होंने यह भी कहा कि अपनों ने ही मेरा साथ छोड़ दिया।
एनकाउंटर की मिली थी धमकी

आजम ने कहा कि जेल में उन्हें दरोगा से एनकाउंटर की धमकी मिली थी। आजम ने बताया दरोगा ने उनसे कहा था, ‘आपका एनकाउंटर हो सकता है…आप जेल से बाहर निकलकर भूमिगत रहिए।’
यह भी पढ़ें

पहली बार Yogi आदित्यनाथ की तारीफ में बोले अखिलेश यादव ‘यूपी में Technology’

मेरी तबाही में मेरे अपनों का हाथ

आजम खान ने कहा कि मेरी तबाही में अपनों का ही हाथ था। उन्होंने कहा ‘मैं इमरजेंसी के समय पौने साल जेल में था। जौहर यूनिवर्सिटी हमेशा बुलंद रहेगी। बाबरी और ज्ञानवापी की सुनवाई में काफी अंतर है। मेरा मिशन कभी सियासी नहीं था।’
मुझ पर 8 केस दर्ज कराए गए

आजम खान ने खुद को निर्दोष बताया। उन्होंने कहा कि मुझपर 8 केस दर्ज कराए गए। जबकि मैने किसी की भी जमीन नहीं हड़पी। उन्होंने ये भी कहा कि अगर लाडर होते तो जेल नहीं जाते। मैने अपनी पूरी जिंदगी एक चीज साबित करने की कोशिश की है कि मेरी इंटिग्रिटी डाउन नहीं। मेरे ऊपर ईश्वर की कृपा हमेशा बनी रही। 40 साल का मेरा सफर बेकार नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें

दो साल बाद अपनों के बीच पहुंचते ही Azam Khan ने बयां किया दर्द, बोले- मेरे साथ जो-जो हुआ वो भूल नहीं सकता

हादसों को जीतकर आया हूं

आजम खान बोले- मैं हादसों को जीतकर आया हूं। मुझे सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिला। जब तक ऐसे जज हिंदुस्तान में हैं, न्याय होता रहेगा।

Home / Rampur / जेल से बाहर आते ही आजम खान बोले- ‘मेरी तबाही में अपनों का ही हाथ’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो