2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

EVM पर आजम खान का बड़ा बयान, बोले- 3 लाख वोटों से मैं नहीं जीता तो पूरे देश में…

-आजम खान ने एग्जिट पोल पर भी बयान देते हुए कहा था कि जो भी नतीजे आएंगे वह पूरे मुल्क के लिए होंगे -'एग्जिट पोल के नतीजों से अब पूरे देश में दहशत का माहौल बन गया है'

less than 1 minute read
Google source verification
azam khan

विपक्ष के पीएम कैंडिडेट को लेकर आजम खान ने दिया बड़ा बयान

रामपुर। लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आ जाएंगे। जिसके बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि देश में किसकी सरकार बनेगी। वहीं इस सबके बीच ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगा पूरा विपक्ष एकजुट हो गया है। इसी कड़ी में सपा के दिग्गज नेता और रामपुर से प्रत्याशी आजम खान ने भी ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा है कि अगर उनकी जीत 3 लाख वोटों से नहीं हुई तो पूरे देश में ही बेईमानी हो रही है।

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान पत्रकार भी नहीं कर सकेंगे ये काम, निर्देश हुए जारी

आजम खान ने इससे पहले एग्जिट पोल पर बयान देते हुए कहा था कि जो भी नतीजे आएंगे वह पूरे मुल्क के लिए होंगे, लेकिन एग्जिट पोल के नतीजों से अब पूरे देश में दहशत का माहौल बन गया है, इससे लोग घबराए हुए हैं। इस एग्जिट पोल से न जाने क्या होगा? ये बड़ी खतरनाक स्थिति है।

यह भी पढ़ें : पीजी संचालक ने महिला के साथ की मारपीट, फिर थाने में बैठकर पुलिस करती रही रातभर यह डिमांड

गौरतलब है कि रामपुर लोकसभा सीट पर आजम खान के सामने भाजपा ने बॉलीवुड अभिनेत्री जया प्रदा को मैदान में उतारा है। इस सीट पर सभी की नजरे बनी हुई हैं। वहीं इस चुनाव में आजम खान पर कई मुकदमे भी दर्ज हुए हैं। जिसके बाद से आजम लगातार जिला प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगा रहे हैं।