22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Azam khan की राजस्व बोर्ड से दूसरी याचिका खारिज, जब्त होंगी जमीनें

Highlights भाजपा नेता आकाश हनी ने की थी आजम की शिकायत जांच में आरोप सही पाए गए थे आजम ने कमिश्नर के निर्णय के खिलाफ की थी अपील अब प्रशासन कब्ज़ा मुक्त करायेगा जमीनें

less than 1 minute read
Google source verification
azam khan

आजम खान

रामपुर: समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। अपने खिलाफ दायर वाद में आज आजम खान को प्रयागराज राजस्व बोर्ड से एक और झटका लगा है। उनके खिलाफ राजस्व अदालत में चकरोड कब्जाने का मामला भाजपा नेता आकाश हनी ने दर्ज करवाया था। जिसे मुरादाबाद कमिश्नर ने सही माना था। इसी आदेश के खिलाफ दूसरी बार अपील दाखिल की थी, जिसे खारिज कर दिया गया है।

Ghaziabad: एसएसपी ऑफिस पर लगा सिटीजन चार्टर का बोर्ड, 7 दिन में होगा पासपोर्ट का सत्‍यापन

की गयी थी शिकायत

भाजपा नेता आकाश हनी ने आजम खान के खिलाफ सरकारी जमीन कब्जाने का मामला दर्ज करवाया था। जिसमें सैकड़ों एकड़ सरकारी चकरोड के कब्जे के भी आरोप थे। ये कब्जे आजम खान ने तब करवाए जब वे सपा सरकार में मंत्री थे। लेकिन उनके रसूख के आगे किसी की नहीं चली। लेकिन अब उनके खिलाफ एक एक कर मामले खुलते जा रहे हैं। कमिश्नर के यहां शिकायत में मामला सही पाया गया था। जिस पर आजम खां राजस्व बोर्ड चले गए लेकिन वहां से उन्हें निराशा हाथ लगी।

Moradabad: सूचना बोर्ड के मलबे में दबकर बच्चे की मौत, नगर पालिका प्रशासन पर उठे सवाल

जमीन होगी कब्ज़ा मुक्त

आज बोर्ड से आजम खां की दूसरी अपील भी खारिज हो गयी। अब स्थानीय प्रशासन अग्रिम कार्यवाही करेगा। जिसमें ये माना जा रहा है कि सभी जमीनों को कब्जा मुक्त कराया जाएगा।