
आजम खान
रामपुर: समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। अपने खिलाफ दायर वाद में आज आजम खान को प्रयागराज राजस्व बोर्ड से एक और झटका लगा है। उनके खिलाफ राजस्व अदालत में चकरोड कब्जाने का मामला भाजपा नेता आकाश हनी ने दर्ज करवाया था। जिसे मुरादाबाद कमिश्नर ने सही माना था। इसी आदेश के खिलाफ दूसरी बार अपील दाखिल की थी, जिसे खारिज कर दिया गया है।
की गयी थी शिकायत
भाजपा नेता आकाश हनी ने आजम खान के खिलाफ सरकारी जमीन कब्जाने का मामला दर्ज करवाया था। जिसमें सैकड़ों एकड़ सरकारी चकरोड के कब्जे के भी आरोप थे। ये कब्जे आजम खान ने तब करवाए जब वे सपा सरकार में मंत्री थे। लेकिन उनके रसूख के आगे किसी की नहीं चली। लेकिन अब उनके खिलाफ एक एक कर मामले खुलते जा रहे हैं। कमिश्नर के यहां शिकायत में मामला सही पाया गया था। जिस पर आजम खां राजस्व बोर्ड चले गए लेकिन वहां से उन्हें निराशा हाथ लगी।
जमीन होगी कब्ज़ा मुक्त
आज बोर्ड से आजम खां की दूसरी अपील भी खारिज हो गयी। अब स्थानीय प्रशासन अग्रिम कार्यवाही करेगा। जिसमें ये माना जा रहा है कि सभी जमीनों को कब्जा मुक्त कराया जाएगा।
Published on:
29 Jan 2020 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
