
जया प्रदा ने आजम पर बोला हमला, कहा- मैंने आपको भाई-भाई कहा लेकिन आपने बहन के नाम पर बद्दुआ दी
रामपुर। भाजपा उम्मीदवार जया प्रदा और गठबंधन के उम्मीवार आजम खान में जुबानी जंग तेज होती जा रही है। रामपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार जया प्रदा ने जहां शुरुआत में आजम खान का नाम लेने से परहजे किया था, वहीं अब वह खुलकर सपा नेता पर हमले कर रही हैं। शुक्रवार रात को जया प्रदा ने आज़म खान की विधानसभा के मोहल्ला डिग्री काॅलेज इलाके में एक सभा को संबोधित किया। उसमें उन्होंने आजम खान पर जमकर निशाना साधा।
'मैंने रामपुर में दो बार सांसद बनकर गुनाह किया है, तो मुझे सजा दें'
सभा में जया प्रदा ने कहा, अगर मैंने रामपुर में दो बार सांसद बनकर गुनाह किया है, तो मुझे सजा दें। अगर मैंने आपकी सेवा की है, तो वोट जरूर दें। उन्होंने आजम खान पर हमला करते हुए कहा, साल 2009 के लोकसभा चुनाव में मेरी अश्लील तस्वीरें रामपुर में घुमाई गईं। इसकी शिकायत मुलायम सिंह से की थी, लेकिन मुझे किसी ने नहीं सुना। मेरे नाम की बनवाई इमारतों को तोड़ा गया। आजम खान आपने इतने सालों में किस गरीब को क्या दिया, जरा बताएं। मैंने अपने कार्यकाल के दौरान जिला अस्प्ताल में मरीजों के तीमारदारों के लिए रैन बसेरा बनवाया, जो आजम खान को अच्छा नहीं लगा, क्योंकि उस पर मेरे नाम का पत्थर लगा था। उसे तुड़वा दिया गया।
'कोई भाई ऐसी नजरों से देखता होगा'
उन्होंनें कहा, आजम खान आप बताइए, मैंने हमेशा आपको भाई-भाई कहा, लेकिन आपने मुझे हरदम बहन के नाम पर बद्दुआ दी। आपने मुझे इतना जलील किया है। बहनों आप बताओ, आपके घरों में भाई-बहन रहते हैं, लेकिन कोई भाई ऐसी नजरों से देखता होगा। ऐसी नियत रखता होगा। मैं नाचने वाली हूं। मैं पाजेब हूं। मेरे साथ बहुत बुरा किया गया। मैने मुलायम सिंह यादव को बताया कि रामपुर में मेरी अश्लील तस्वीरें घुमाई जा रही हैं। मेरे ऊपर हमला हुआ, लकिन मुझे बचाने वाला कोई नहीं था। मुझे रामपुर से जाने के लिए मजबूर कर दिया, तभी मैं यहां से गई। आप मुझे यहां लाए। मुझे चुनाव जिताया लेकिन 2009 में आपकी दुश्मन कैसे बन गई। मैंने क्या गुनाह किया है। मैं यह जबाब मांगने आई हूं आपसे। यह जंग मैं गरीबों के लिए लड़ रही हूं। मैं अपने गरीब भाई-बहनों के आंसू पोछने का काम करती हूं तो क्या में गुनहगार हूं। अगर आप इसे सही मानते हैं तो वोट कीजिये। मैंने सभी धर्मों के लिए काम किया है।
अंत में सुनाया शेर
जया प्रदा ने कहा, आजम खान बताएं, आप इतनी बार मंत्री बने। आपे रामपुर की गरीब मजलूम महिलाओं के लिए क्या किया है। अंत में उन्होंने कहा, खुशी हो या गम मुस्कुराऊंगी मैं, पर रामपुर छोड़ नहीं जाऊंगी मैं।
UP lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .
Published on:
13 Apr 2019 10:39 am
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
