
Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024: बहुजन समाज पार्टी ने पार्टी में लंबे समय से जुड़े रहे जीशान खां को रामपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है। पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद सागर ने शनिवार की शाम को उनके टिकट की घोषणा की है।
लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत अब तक तीन दिन नामांकन हो चुके हैं और दो दिन और नामांकन होने हैं। भाजपा को छोड़कर सपा और बसपा ने अभी तक पत्ते नहीं खोले थे, जिसके चलते पिछले तीन दिन में कोई नामांकन नहीं हो पाया था। अब शनिवार की शाम को बसपा ने अपने पत्ते खोल दिए। जिलाध्यक्ष प्रमोद सागर ने बताया कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने जीशान खां के नाम पर मुहर लगा दी है।
अब रामपुर लोकसभा सीट से जीशान खां बसपा के प्रत्याशी होंगे। जीशान खां पिछले 12 साल से बसपा से जुड़े रहें हैं। वह सेक्टर प्रभारी के रूप में काम कर चुके हैं। इसके साथ ही उनके चाचा शहाब खां और चाची शैला खान भी नगर पालिका का चुनाव लड़ चुके हैं। शैला खान सभासद रह चुकी हैं और पालिकाध्यक्ष का चुनाव भी लड़ चुकी हैं।
Published on:
24 Mar 2024 06:07 am
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
