
रामपुर में आज आजम खान के लिए पहली बार वोट मांगेंगी मायावती
रामपुर। बसपा सु्प्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को गठबंधन के उम्मीदवार आजम खान के लिए साझा रैली करेंगे। रामपुर के महात्मा गांधी स्टेडियम में दोनों नेता सुबह 11.50 पर रैली को संबोधित करेंगे। वहीं, अमर सिंह भी शनिवार को भाजपा उम्मीदवार जया प्रदा के समर्थन में कई जनसभाएं करेंगे।
14 अप्रैल को भी आए थे अखिलेश यादव
आपको बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती वैसे तो रामपुर में कई सभाएं कर चुकी हैं, लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब वह आजम खान के लिए जनसभा करेंगी। इससे पहले 14 अप्रैल को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजम खान के समर्थन में शाहाबाद क्षेत्र में जनसभा की थी। उसमें आजम खान ने एक विवादित बयान दिया था, जिसके बाद गठबंधन के उम्मीदवार पर 72 घंटे का प्रतिबंध लग गया था। हालांकि, अखिलेश यादव ने आजम खान का बचाव किया था। बैन के बाद फिर से अखिलेश यादव आजम के समर्थन में जनसभा करने रामपुर पहुंचेंगे। इस बार उनके साथ मायावती भी होंगी।
यहां करेंगे अमर सिंह सभाएं
वहीं, राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने भी भाजपा उम्मीदवार जया प्रदा के समर्थन में शुक्रवार को जनसभा की थी। शनिवार को उनकी ढकिया, सैदनगर, सिग्नखेड़ा, कांशीराम कॉलोनी और मोहल्ला कुंडा में सभाएं हैं।
UP lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .
Published on:
20 Apr 2019 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
