
Big Breaking: Azam Khan और इस पूर्व पुलिस अधिकारी के खिलाफ भूमाफिया अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज
रामपुर। सपा सांसद आजम खान की मुश्किलें दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही हैं। मंगलवार की रात 8 किसानों ने अजीमनगर थाने में जाकर एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। इन सभी मुकदमों में एक ही आरोप है कि आज़म खान ने सपा सरकार में मंत्री रहते अपने करीबी अफसर आले हसन से तमाम किसानों को थाने में बंधक बनाकर और बिना उनकी जमीन का पैसा दिए रजिस्ट्री करवा ली।
इस बाबत अजीमनगर कोतवाल राजीव कुमार का कहना है कि बीती रात 8 किसान थाने आये। एक ही जैसी 8 तहरीर उनके पास थीं। उनकी तहरीर को ध्यान में रखते हुए रामपुर सांसद आज़म खान और उनके करीबी रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर आले हसन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर की जांच की जा रही है।
कोतवाल ने बताया कि किसानों द्वारा दी गई तहरीरों में आरोप है कि रामपुर सांसद आजम खान ने मंत्री रहते हुए हमारी जमीन पर कब्जा ही नहीं किया बल्कि उस जमीन की चारदीवारी कर ली। सत्ता में रहते हुए हमने शिकायते कीं पर हमारी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव दौरान आज़म खान के खिलाफ 14 मुकदमे दर्ज हुए थे। जबकि पिछले दो सप्ताह में आज़म खान और उनके करीबी रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर आले हसन के खिलाफ आठ मुकदमे दर्ज किये गए हैं।
Published on:
17 Jul 2019 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
