16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Breaking: Rampur CRPF Camp आतंकी हमले में कोर्ट का फैसला, 6 आतंकी दोषी ,चार को मिली फांसी

Highlights चार आतंकियों को मिली फांसी एक को आजीवन कारावास और एक को दस वर्ष की कैद लगभग बारह वर्ष चला मुकदमा

less than 1 minute read
Google source verification
crpf_attack_1.jpg

रामपुर: सीआरपीएफ कैम्प पर आतंकी हमले के बारह साल पुराने मामले में आज स्थानीय एडीजे तीन ने अपना फैसला सुना दिया है। जिसमें छह आरोपियों में चार को फांसी की सजा जबकि एक को आजीवन कारावास और एक को दस वर्ष की सजा सुनाई गयी है। कोर्ट ने शुक्रवार को ही सुनवाई पूरी कर ली थी और दो आरोपियों को बरी करते हुए छह को दोषी माना था। आज सुबह सभी छह आरोपियों को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट लाया गया। जहां एडीजे अनिल कुमार ने अपना फैसला सुनाया।

यह भी पढ़ेंपिता करते हैं खेती और बेटा पहुंच गया परमाणु विभाग तक, अब मिला ऐसा सम्मान किया देशभर में हो गया नाम

इन्हें मिली सजा

कोर्ट ने आतंकी मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद फारूक, सलाउद्दीन , इमरान शहज़द को फांसी और जंग बहादुर को आजीवन कारावास व फहीम अंसारी को दस वर्ष की सजा सुनाई है। इन सभी पर सीआरपीएफ कैम्प में आतंकी हमले में शामिल होने का आरोप था। इस मुकदमे की सुनवाई 2010 से लगातार चल रही थी। सभी की निगाहें आज के फैसले पर टिकी थी। इस हमले में एक रिक्शा चालक सहित सीआरपीएफ के सात जवान शहीद हो गए थे।

यह भी पढ़ेंनकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े बाइक सवार युवकों से की लूट, पता लगाने में जुटी पुलिस