27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: महंगाई की वजह से बलशाली रावण हो गया बौना और पतला

Highlights रावण का पुतला बनाने वाले कारीगरों का दर्द महंगाई से नहीं निकल रही लागत कारीगर नहीं चाहते पुतला अब बनाना

less than 1 minute read
Google source verification
ravan5.jpeg

रामपुर। बढ़ रही महंगाई की मार अब रावण के पुतले पर भी पड़ रही है। लंबा चौड़ा रावण का पुतला महंगाई की वजह से बौना हो गया। इतना ही नहीं रावण का पुतला बनाने वाले कारीगर अब नहीं चाहते कि वह रावण का पुतला बनाएं।

रामपुर में एक मुस्लिम परिवार लंबे समय से रावण के पुतले बनाता है। उनके यहां के बने रावण के पुतले यूपी-उत्तराखंड समेत कई जिलों में सप्लाई करता है। लेकिन इन दिनों महंगाई की वजह से बहुत परेशान है। रावण बनाने में जितना खर्च आता है लागत भी नहीं निकल पा रही।

ये भी पढ़ें : एक नहीं दो-दो रावण यहां आएंगे नजर, 500 किलो प्लास्टिक का 20 फिट का रावण आकर्षण का केंद्र

उनके यहां काम करने वाले कारीगर भी अब रावण के पुतले को बनाना नहीं चाहते। उनका कहना है कि अब रावण का पुतला खानापूर्ति के लिए बनाते हैं क्योंकि रावण एक बलवान शरीर वाला था, लेकिन महंगाई ने उसके शरीर को छलनी कर दिया और रावण छोटा और बहुत पतला हो गया है।

ये भी पढ़ें : Good News: Diwali और Chhath Puja के लिए इन Trains में है रिजर्वेशन

मोहल्ला मंडी समिति स्थित रावण बनाने वाले अहमद हसन कहते हैं कि हम अपने वालिद की वजह से रावण बनाते हैं क्योंकि हमारे घर में खानदानी तौर पर रावण के पुतले बनते हैं अब महंगाई की वजह से बचत बिल्कुल नहीं हो रही लेकिन क्योंकि यह बड़ी जिम्मेदारी का काम होता है और हमारे वालिद इसके आर्डर हर साल ले लेते हैं तो मजबूरी में हमें रावण का पुतला बनाना पड़ता है। जब तक हम जिंदा है, तब तक हम रावण के पुतले बना रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

रामपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग