
रामपुर। बढ़ रही महंगाई की मार अब रावण के पुतले पर भी पड़ रही है। लंबा चौड़ा रावण का पुतला महंगाई की वजह से बौना हो गया। इतना ही नहीं रावण का पुतला बनाने वाले कारीगर अब नहीं चाहते कि वह रावण का पुतला बनाएं।
रामपुर में एक मुस्लिम परिवार लंबे समय से रावण के पुतले बनाता है। उनके यहां के बने रावण के पुतले यूपी-उत्तराखंड समेत कई जिलों में सप्लाई करता है। लेकिन इन दिनों महंगाई की वजह से बहुत परेशान है। रावण बनाने में जितना खर्च आता है लागत भी नहीं निकल पा रही।
उनके यहां काम करने वाले कारीगर भी अब रावण के पुतले को बनाना नहीं चाहते। उनका कहना है कि अब रावण का पुतला खानापूर्ति के लिए बनाते हैं क्योंकि रावण एक बलवान शरीर वाला था, लेकिन महंगाई ने उसके शरीर को छलनी कर दिया और रावण छोटा और बहुत पतला हो गया है।
मोहल्ला मंडी समिति स्थित रावण बनाने वाले अहमद हसन कहते हैं कि हम अपने वालिद की वजह से रावण बनाते हैं क्योंकि हमारे घर में खानदानी तौर पर रावण के पुतले बनते हैं अब महंगाई की वजह से बचत बिल्कुल नहीं हो रही लेकिन क्योंकि यह बड़ी जिम्मेदारी का काम होता है और हमारे वालिद इसके आर्डर हर साल ले लेते हैं तो मजबूरी में हमें रावण का पुतला बनाना पड़ता है। जब तक हम जिंदा है, तब तक हम रावण के पुतले बना रहे हैं।
Updated on:
07 Oct 2019 01:09 pm
Published on:
07 Oct 2019 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
