
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
रामपुुर. समाजवादी पार्टी सांसद व रामपुर के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan) राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन इसके बावजूद उनका अतीत पीछा नहीं छोड़ रहा है। अब मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय (Mohammad Ali Jauhar University) के लिए भूूमि खरीदनेे और कानूून की अनदेखी को लेकर ईडी (ED) ने रामपुर (Rampur) जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है। बताया जा रहा है कि ईडी ने जिला प्रशासन से 5 बिंदुओं पर रिपोर्ट के साथ संबंधित दस्तावेज मांगे हैं।
यह भी पढ़ें- अब जेल के भीतर भी सामने आया धर्मांतरण का मामला
दरअसल, रामपुर जिलाधिकारी को ईडी के डिप्टी डायरेक्टर अमित कुमार मिश्रा ने पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र के माध्यम से जौहर यूनिवर्सिटी के चांसलर आजम खान के साथ उनकी ट्रस्ट की हालिया स्थिति को लेकर जानकारी तलब की है। इसके साथ ही जौहर यूनिवर्सिटी और जौहर ट्रस्ट के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर भी रिपोर्ट मांगी गई है। पत्र में यह भी जानकारी मांगी गई है कि अधिग्रहीत भूमि और अधिग्रहण के दौरान कानून की कैसे अनदेखी की गई? इसको लेकर सरकार की ओर से जमीन वापसी के लिए क्या आदेश दिए गए?
ईडी ने दर्ज केस में तेज की कार्रवाई
बता दें कि सपा सांसद आजम खान अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ सवा साल से सीतापुर जेल में बंंद हैं। जबकि उनकी पत्नी तजीन फातिमा काे जमानत मिल चुकी है। सीतापुर जेल में तकलीफ होने पर उन्हें पिछले दिनों अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इससे पहले आजम खान के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था, जिसको लेकर अब ईडी नेे कार्रवाई तेज कर दी है।
Published on:
28 Jun 2021 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
