31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजम को जेल में VIP ट्रीटमेंट मामले में वीडियो सीडी के साथ सौंपे गए 48 पन्नों के सबूत

Highlights - आजम को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट मामले में फैसल खान लाला आईजी जेल के समक्ष पेश - शपथ पत्र के साथ सबूतों के रूप में दो वीडियो सीडी और 48 पन्नों के दस्तावेज सौंपे - फैसल खान लाला ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि अब इस मामले में निष्पक्ष जांच होगी

less than 1 minute read
Google source verification

रामपुर. समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान को सीतापुर जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट देने के मामले में सोशल एक्टिविस्ट फैसल खान लाला ने आईजी जेल समक्ष पेश होकर अपने बयान दर्ज कराए हैं। इसके साथ ही उन्होंने आईजी जेल को वीडियो सीडी समेत तमाम दस्तावेजों के साथ शपथ पत्र भी सौंपा है। फैसल खान लाला ने सबूत सौंप कर निष्पक्ष जांच की उम्मीद जताई है।

यह भी पढ़ें- भारतीय युवक ने ब्रिटेन में दुष्कर्म के बाद कर दी युवती की हत्या, अदालत ने सुनाई ये सजा

उल्लेखनीय है कि सोशल एक्टिविस्ट फैसल खान लाला ने लॉकडाउन से पहले गृह मंत्रालय और अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी को पत्र भेजकर जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने का मुद्दा उठाया था। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद महानिदेशक कारागार ने संज्ञान लेते हुए जांच आईजी कारागार संजीव त्रिपाठी को सौंपी थी। इसके बाद आईजी कारागार संजीव त्रिपाठी ने फैसल लाला को बयान दर्ज कराने और सबूत पेश करने के लिए गुरुवार को लखनऊ बुलाया था।

आईजी कारागार संजीव त्रिपाठी को फैसल खान लाला ने अपने शपथ पत्र के साथ सबूतों के रूप में दो वीडियो सीडी और 48 पन्नों के दस्तावेज सौंपे। सबूत आईजी जेल को सौंपने के बाद फैसल खान लाला ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि अब इस मामले में निष्पक्ष जांच होगी। जिसके बाद सीतापुर जेल में बंद आजम खान भी आम बंदियों की तरह जेल में रखे जाएंगे।

यह भी पढ़ें- शेविंग को लेकर दो संप्रदायों के बीच पथराव में आधा दर्जन घायल, तनाव के बाद पुलिस फोर्स तैनात