
रामपुर। दिल्ली से 185 किलोमीटर दूर रामपुर में एक मुस्लिम परिवार माता रानी की चुनरी बनाकर जिले के 700 मुस्लिम और 200 हिन्दू परिवारों को रोजगार दे रहा है। परिवार को उम्मीद है कि अगर सरकार उनके कार्ये को और बेहतर बनाने के लिए उन्हें किसी योजना का लाभ दे दे तो उनका कारोबार और बढियां हो जायेगा और वह और भी लोगों को रोजगार दे सकेंगे।
मोहम्मद आफिस बताते हैं कि वह खानदानी तौर पर माता रानी की चुनरियां बनाता हैं। उनसे पहले उनके दादा उसके बाद अब वह अपने पिता, बहन व मां के साथ और मौहल्ले के तामम मुस्लिम व कुछ हिन्दू परिवारों के साथ मिलकर ये चुनरियाँ तैयार करके हिंदुस्तान के कई बड़े मंदिरों और बाजारों में बेचने के लिए भेजते हैं।
वह बताते हैं कि दिल्ली, गुजरात, वैष्णो देवी मंदिर, पंजाब, हरियाणा, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड के मंदिरों में यहां की बनाई गई चुनरियाँ चढ़ाई जाती हैं। इन दिनों चल रहे नवरात्रों के अलावा भी साल के 12 महीने चुनरियाँ तैयार कर ये परिवार मार्केट में भेज रहा है।
Updated on:
06 Oct 2019 07:23 pm
Published on:
06 Oct 2019 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
