
आजम खान के अपने ही गढ़ में नाराज किसानों ने निकाली अर्थी, माफी न मांगने तक प्रदर्शन
रामपुर। एक तरफ जहां संपूर्ण भारत वर्ष में सपा नेता आजम खान द्वारा दिए गए बयान का विरोध हो रहा है, तो वहीं उनके गृह जनपद के लोग उनके बयान से इस कद्र नाराज हैं कि अब उनका जनाजा निकाल कर अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं। तहसील मिलक में किसान संघ के नेताओं ने रामपुर सांसद आजम खान की अर्थी को गली में घुमाकर दिल्ली लखनऊ हाईवे 24 पर रखकर फूंक दिया। वहीं उन्होंने आजम द्वारा दिये गये अपने बयान पर गलती मानने की मांग की।
दो दर्जन किसानों ने सांसद आजम खान की अर्थी निकाली
सोमवार सुबह करीब दो दर्जन किसानों ने रामपुर सांसद आजम खान की अर्थी को तैयार किया है। उसके बाद सभी लोगों ने पूरी रस्मों के साथ उस अर्थी को उठाया और नगर के मोहल्लों में घुमाया। आजम खान विरोधी नारे लगाए। इसके बाद किसानों ने दिल्ली- लखनऊ हाईवे 24 पर अर्थी रख कर आग लगा दी। किसान संघ के नेताओं का यह कहना है कि जब तक आजम खान संसद में माफी नहीं मांगेंगे, तब तक यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। हालांकि आजम के गलती मानने पर किसानों ने धरना प्रदर्शन खत्म किया।
महिलाओं के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते है आजम
किसान संघ के नेताओं का कहना है कि आजम खान साहब महिलाओं के प्रति कई बार अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर चुके है। फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा पर भी गंदा बयान दिया। इसको लेकर कोर्ट में अब चार्जशीट भी फाइल हुई है। उनके यह व्यवहार और बयानबाजी नहीं चलेगी। इसी लिए हम विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
Published on:
29 Jul 2019 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
