8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लड़की भगाने के आरोपी के साथ बीच रास्ते में किया ऐसा सलूक, वीडियो देख हैरान रह गये पुलिस अधिकारी- देखें वीडियो

मुख्य बातें -युवक की पिटाई का वायरल वीडियो देख हैरान हर गये अधिकारी-पुलिस अधिकारी ने पिटाई कर रहे, लड़की के परिजनों की गिरफ्तारी के दिए आदेश -पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का पता लगाने में जुटी

2 min read
Google source verification
news

लड़की भगाने के आरोपी के साथ बीच रास्ते में किया ऐसा सलूक, वीडियो देख हैरान रह गये पुलिस अधिकारी- देखें वीडियो

रामपुर। लड़की भगाने के आरोप में लड़की पक्ष के लोगों ने आरोपी युवक को बेरहमी से पीटा ही नहीं बल्कि उसका वीडियो वायरल कर दिया। जिसके बाद वायरल वीडियो को लेकर पीडि़त पक्ष के वकील एडिशनल एसपी अरुण कुमार से मिले। जिन्होंने तत्काल वायरल वीडियो को लेकर संबंधित थाने के कोतवाल को निर्देश किया कि वह तुरंत इस मामले में एफआईआर दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई के आदेश दिये है।

दरोगा का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ऐसा लेटर, एसएसपी ने इंस्पेक्टर और एसआई को कर दिया लाइनहाजिर- देखें वीडियो

युवक पर था लड़की को भगाने का आरोप, पकड़े जाने पर की पिटाई

एडिशनल एसपी अरुण कुमार ने बताया कि 2 दिन पहले ही अधिवक्ता ने एक वीडियो दिया है। इसमें कुछ लोग बेरहमी से एक युवक की पिटाई कर रहे हैं, अधिवक्ता ने बताया कि यह युवक 363,366 का मुजरिम है। उसे लड़की पक्ष के लोगों ने बेरहमी से पीटा है। वीडियो में कुछ लोग युवक को भारी भीड़ के बीच पीटते दिख रहे है। इस दौरान किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की। जिसके बाद युवक की शिकायत पर पुलिस ने वायरल वीडियो में युवक की पिटाई कर रहे लोगों के खिलाफ मुकदम दर्ज कर लिया है। इन सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करके उन्हें भी जेल भेजा जाएगा।

पीएम मोदी के मंत्री मंडल में शामिल होते ही इस सांसद ने दिया बड़ा तोहफा, लाखों लोगों को होगा फायदा

जल्द आरोपियों को पकड़कर गिरफ्तार करने के दिए आदेश

एडिशनल एसपी ने शिकायत मिलने पर और वायरल वीडियो का संज्ञान लेत हुए थाना प्रभारी को तत्काल एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिये है। वहीं उन्होंने बताया कि थाना पटवाई क्षेत्र के एक गांव से एक लड़की को भगाने का आरोप युवक पर है। जिस युवक की पिटाई की जा रही है, पिटाई का स्थल कहां का है। और कब पिटाई की गई है। इन सब चीजों की जांच पड़ताल कराई जा रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि वीडियो कितने दिन पुराना है और कहां पर इस युवक को बेरहमी से पीटा गया। इस मामले में जांच के बाद ही आगे कि कार्रवाई की जाएगी।