
Azam Khan: आजम खान के यतीमखाना केस में हुई सुनवाई
Hearing held in Azam Khan orphanage case: रामपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान से जुड़े मामलों की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में हुई। यतीमखाना प्रकरण में संभल में तैनात इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने अदालत में अपना बयान दर्ज कराया। इस दौरान आजम खान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए।
यतीमखाना बस्ती को खाली कराने के दौरान लूटपाट, मारपीट और डकैती से जुड़े कुल 12 मामले दर्ज हुए थे। ये सभी मुकदमे स्थानीय निवासियों ने दर्ज कराए थे। आजम खान के वकील नासिर सुल्तान ने दो पुलिस अधिकारियों को दोबारा बुलाने के लिए अदालत में प्रार्थना पत्र दिया। मामले में इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार वर्मा से आजम पक्ष के अधिवक्ता ने लंबी जिरह की।
गवाह धमकाने के एक अन्य मामले में भी कोर्ट में सुनवाई हुई। मोहल्ला बेरियान के निवासी नन्हे ने 2022 में आजम खान समेत 6 लोगों के खिलाफ धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था। नन्हे का आरोप है कि कुछ लोगों ने उनके घर आकर उन्हें आजम खान के खिलाफ गवाही न देने की धमकी दी थी। इस मामले में आज FIR लेखक व कंप्यूटर ऑपरेटर सुशील मान ने गवाही दी।
यतीमखाना मामले में अगली सुनवाई कल होगी, जबकि गवाह धमकाने के केस में अगली सुनवाई 4 अप्रैल को निर्धारित की गई है।
Published on:
25 Mar 2025 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
