
रामपुर. रामपुर रियासत के नवाब रजा अली खान की संपत्ति के बंटवारे की प्रक्रिया जारी है। नवाब के स्ट्रांग रूम से कुछ बरामद नहीं हो सका है, लेकिन शाही खानदान के पास मिले नायाब शस्त्रों के जखीरे को पाने के लिए हर कोई बेताब नजर आ रहा है। इसी कड़ी में भारतीय सेना ने नवाब खानदान के इन शस्त्रों को संरक्षित करने की इच्छा जाहिर की है। इसको लेकर सेना के जनरल राजा सुब्रमणि ने नवाब काजिम अली उर्फ नावेद मियां को पत्र भेजकर आग्रह किया है कि नवाब खानदान के बेशकीमती शस्त्रों को भारतीय सेना के संरक्षण में दे दिया जाए, ताकि इन धरोहरों का गौरव बरकरार रहे।
दरअसल, उत्तर भारतीय एरिया मुख्यालय के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि ने रामपुर रियासत के नवाब रजा अली खान के पौत्र पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खान को एक अनुरोध पत्र भेजा है। 20 फरवरी को मुख्यालय के ब्रिगेडियर एमएस जोधा से मुलाकात का जिक्र करते हुए जनरल राजा सुब्रमणि ने पत्र के माध्यम से कहा है कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद रामपुर के शाही परिवार के सदस्यों के बीच निजी संपत्ति बंटवारे में बड़ी संख्या में दुर्लभ बंदूकें, पिस्तौल, तलवार, चाकू और अन्य हथियार मिले हैं।
जनरल ने कहा कि सदियों पूर्व बनाए गए दुर्लभ हथियार सशस्त्र बलों के लिए विशेष महत्व रखते हैं। उन्होंने भरोसा जताते हुए लिखा है कि संग्रहालय और सेना के स्थानों पर प्रदर्शित होने पर ये धरोहर सबसे अच्छी तरह से संरक्षित होंगी। इसलिए वह अनुरोध करते हैं कि कुछ शस्त्र सेना को उपहार के तौर पर देनें का भी विचार किया जाए। ऐसा शाही परिवार के सभी सदस्यों के बीच आपसी सहमति से ही संभव हो सकेगा। उन्होंने नावेद मियां को भरोसा दिलाते हुए कहा है कि रामपुर रियासत की पट्टिका के साथ हमारे विभिन्न सैन्य संस्थानों में इन धरोहरों को प्रदर्शित कर गौरव बरकरार रखने का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने आगे लिखा है कि मुझे पूरा यकीन है कि ये नायाब हथियार भारतीय सेना के संरक्षण में आने से शाही परिवार के सभी सदस्य इससे गर्व महसूस करेंगे। इस संबंध में नावेद मियां के जनसम्पर्क अधिकारी काशिफ खान का कहना है कि 28 फरवरी को जनरल राजा सुब्रमणि का अनुरोध पत्र नूर महल पहुंचा था। नावेद मियां जल्द ही उनको अपना जवाब प्रेषित करेंगे।
18 लोगों ने किया था दावा
बता दें कि नवाब रजा अली खान की संपत्ति पर कुल 18 लोगों ने दावा किया था, लेकिन इस वक्त रामपुर रियासत के 16 वारिस हैं। सुप्रीम कोर्ट ने नवाब रजा अली खान की संपत्ति का बंटवारा शरीयत के हिसाब से सभी वारिसों में करने का आदेश दिया है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर नियुक्त टीम रामपुर के नवाब की संपत्ति का मूल्यांकन करने में लगी है।
Published on:
09 Mar 2020 09:52 am
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
