
भाजपा नेत्री जया प्रदा ने सपा सांसद आजम खान के खिलाफ हाईकोर्ट से की यह अपील
रामपुर। भाजपा नेत्री व फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा और समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद आजम खान के बीच अदावत जग-जाहिर है। अब तो रामपुर की मुस्लिम महिलाओं ने भी आजम खान के खिलाफ मोर्चा खोला दिया है। इस बीच जया प्रदा सपा सांसद आजम खान के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंच गई। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी भी दी।
ट्विटर हैंडल @realjayaprada पर किया ट्वीट
जया प्रदा ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल @realjayaprada पर पोस्ट किया, आजम खान के विरुद्ध मैंने राज्यसभा सांसद @AmarSinghTweets जी की उपस्थिति में इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनाव याचिका फाइल की। आजम खान ने रामपुर लोकसभा चुनाव में मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने के लिए धर्म का इस्तेमाल किया, अपमानजनक शब्द कहे और महिलाओं की गरिमा पर हमला किया है।
यह भी लिखा
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए कहा, उम्मीदवार के रूप में मैं यह सब माननीय उच्च न्यायालय के संज्ञान में लाना चाहती हूं, इसलिए मोहम्मद आजम खान को सभ्य समाज के हित में संसद में बैठने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
निर्वाचन को दी चुनौती
हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर जया प्रदा ने आजम खान के निर्वाचन को चुनौती दी है। उन्होंने यह शचिका शुक्रवार को हाईकाेर्ट में दाखिल की। इसमें आरोप लगाया गया है कि जिस समय चुनाव हुए, उस समय आजम कुलपति के पद पर थे, जो एक लाभ का पद है। साथ ही आजम खान ने अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए धार्मिक अपील की। इस दौरान राज्यसभा सांसद अमर सिंह भी वकील के लिबास में उनके साथ नजर आए।
आजम खान पर दर्ज हो चुके हैं कई केस
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 की आचार संहिता लागू होने के बाद सपा नेता आजम खान पर 14 केस दर्ज हुए थे। फिल्म अभिनेत्री व भाजपा उम्मीदवार जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी के आरोप में चुनाव आयेाग ने उन पर दो बार प्रचार करने पर बैन भी लगाया था। चुनाव में आजम खान 1 लाख से ज्यादा वोटों से जया प्रदा से जीत गए थे। इस दौरान आजम ने जिला प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। सांसद बनने के बाद भी आजम के विवादित बयान जारी रहे। एक स्कूल के कार्यक्रम में उन्होंने फिर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद आजम व उनके बेटे समेत 11 सपाइयों पर केस दर्ज कराया गया था।
Published on:
06 Jul 2019 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
