Rampur News: यूपी के रामपुर में हाईटेंशन लाइन में फंसी पतंग की डोर में करंट उतरने से बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गईं।
Rampur News Today in Hindi: रामपुर के गंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब हाईटेंशन लाइन में फंसी पतंग की डोर ने एक बाइक सवार की जान ले ली। हादसा उस वक्त हुआ जब डूंगरपुर गांव निवासी 42 वर्षीय रामचंद्र अपनी पत्नी आशा के साथ बीमार रिश्तेदार से मिलने जौहर हॉस्पिटल जा रहे थे। पतंग की डोर हटाने के प्रयास में रामचंद्र की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी बुरी तरह झुलस गईं।
रामचंद्र और उनकी पत्नी आशा बाइक से जैसे ही जीआरपीजी कॉलेज के पास पहुंचे, उन्हें सड़क पर लटकती पतंग की डोर दिखाई दी। रामचंद्र ने डोर हटाने की कोशिश की, लेकिन यह डोर हाईटेंशन तार में उलझी हुई थी। जैसे ही उन्होंने डोर को छुआ, उसमें करंट दौड़ गया और रामचंद्र इसकी चपेट में आ गए।
पति को करंट की चपेट में देख पत्नी आशा उन्हें बचाने दौड़ीं, लेकिन वह भी डोर में उतरे करंट की चपेट में आकर झुलस गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने डंडों की मदद से किसी तरह दोनों को डोर से अलग किया। हालांकि, तब तक रामचंद्र बेहोश हो चुके थे। उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं आशा का हाथ बुरी तरह झुलस गया है और उनका इलाज जारी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ युवक पतंग उड़ाने के लिए डोर में पतले लोहे के तार जोड़ते हैं ताकि वह मजबूत हो जाए। यही तार हाईटेंशन लाइन में उलझ गया था, जो हादसे की वजह बना। घटना की जानकारी मिलने पर बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और डोर को हटाया।
इलाके के लोगों में इस हादसे को लेकर भारी रोष है। उनका कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी पतंग की डोर से कई हादसे हो चुके हैं। उन्होंने पतंगबाजों की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की मांग की है और प्रशासन से इस पर सख्ती से रोक लगाने की अपील की है।