
ajam khan
रामपुर ( rampur news in hindi ) सपा सांसद आजम खान के पार्टी कार्यालय पर बकरीद के दिन ताला लटका रहा तो उनके घर के आस-पास भी सन्नाटा ही दिखा। आजम खान के माेहल्ले में फाेर्स और अधिकारियाें की गाड़ियां ताे दिनभर चक्कर काटती हुई दिखाई दे लेकिन सामान्य लाेगाें की चहल पहल नहीं दिखी।
यह पहली बार जब आजम खान के घर और कार्यालय पर ईद के मौके पर सन्नाटा पसरा हुआ है। पूर्व में यहां हजारों लोग ईद की नमाज पढ़ने के बाद उनसे मिलने आते थे और इसके बाद ही उनकी ईंद मनती थी। यह समय है कि जब आजम खान जेल में हैं ताे उनके घर के पास किसी ने आने की हिम्मत तक नहीं जुटाई। बताया जाता है कि बकरीद काे लेकर सांसद आजम खान के खर आने वाले लाेगाें पर भी नजर रखी जा रही थी और यही कारण रहा कि यहां काेई नहीं आया।
दरअसल सांसद आजम खान इन दिनों जेल में हैं। उनकी पत्नी और बेटा भी जेल में हैं। उनके इर्दगिर्द पुलिस का कड़ा पहरा है, रामपुर में जहां आजम खान का घर है वहाँ पर भी पुलिस का कड़ा पहरा है।
Updated on:
01 Aug 2020 05:29 pm
Published on:
01 Aug 2020 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
