scriptOMG: थाने का हिस्ट्रीशीटर चला रहा था तमंचा फैक्ट्री, ऐसे हुआ खुलासा | historysheeter was running a illegal weapon factory | Patrika News

OMG: थाने का हिस्ट्रीशीटर चला रहा था तमंचा फैक्ट्री, ऐसे हुआ खुलासा

locationमुजफ्फरनगरPublished: Aug 01, 2020 04:30:56 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

Highlights:
-पुलिस को नहीं लगी थी भनक
-थाना मीरपुर क्षेत्र का मामला
-पुलिस व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

screenshot_from_2020-08-01_14-14-25.jpg
मुजफ्फरनगर। जनपद में थाना मीरापुर क्षेत्र का एक टॉप टेन अपराधी और हिस्ट्रीसीटर बदमाश तमंचा फॉक्ट्री चलाता मिला। जिसे पुलिस ने भारी मात्रा में बने व अधबने तमंचे और तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किये हैं। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। उधर, चर्चाओं का बाजार गर्म है कि थाने का हिस्ट्रीसीटर बदमाश क्षेत्र में तमंचा फॉक्ट्री चला रहा था और पुलिस को कानों कान भी पता नहीं चल सका।
यह भी पढ़ें

राम मंदिर के लिए धार्मिक स्थलों से जुटाई जाएगी मिट्टी, शुरू हुआ मिट्टी योगदान कार्यक्रम

रअसल, मामला थाना मीरापुर क्षेत्र के गांव सिकन्दरपुर का है। गांव निवासी अफजाल पुत्र हसन थाने का टॉप टेन अपराधी है। शुक्रवार को पुलिस टीम दिल्ली पौड़ी राजमार्ग स्थित सैनी भट्टे पर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि सिकन्दरपुर निवासी अफजाल गांव के जंगल में तमंचे की फैक्ट्री चलाकर तमंचे बना रहा है। सूचना पर पुलिस ने बताए स्थान पर दबिश देकर मुठभेड़ के बाद मौके से अफजाल को दबोच लिया।
यह भी प़ढ़ें: तीन तलाक कानून का एक साल पूरा होने पर मुस्लिम महिलाओं ने प्रधानमंत्री से कहा अब तलाक देने से डरने लगे हैं पति

//www.dailymotion.com/embed/video/x7vc2ph?autoplay=1?feature=oembed
सीओ जानसठ शकील अहमद ने बताया कि आरोपित थाने का टॉप टेन व शातिर किस्म का अपराधी है व वर्तमान में उस पर थाने में 17 आपराधिक मामले दर्ज है। आरोपित का चालान कर दिया गया है। पुलिस ने उसके पास से एक बंदूक 12 बोर, दो तमंचे 315 बोर दो खोखा व एक जिन्दा कारतूस, तीन मस्कट 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर, एक तमंचा अधबना 315 बोर, चार तमंचों की बॉडी तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो