
मंच से डिप्टी सीएम ने आजम खान पर किया बड़ा हमला
रामपुर। रामपुर में जया प्रदा के लिए वोट मांगने पहुंचे यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आजम खां पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि वह आजम खां का बेड़ा गर्क करने रामपुर आए हैं। केशव प्रसाद मौर्या सोमवार को खेमपुर गांव में भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे।
ये भी पढ़ें : मुसलमानों के कातिल हैं पीएम मोदी कहकर फंस गए आजम खान
केशव ने कहा भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम कर रही है। सभी को साथ लेकर चल रही है, लेकिन कुछ राजनीतिक दल अपने भ्रष्टाचार और अपने घोटालों को छिपाने के लिए गठबंधन कर लिए हैं। गठबंधन भाजपा के आड़े नहीं आ सकता। उन्होंने कहा, "जया प्रदा के ऊपर हुए जुल्म पर जनता आजम खां को सबक सिखाएगी।" उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में गठबंधन का खाता भी नहीं खुलेगा।
रामपुर पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी के प्रत्याशी जया प्रदा को जिताने के लिए लोगों से अपील की। साथ ही मंच से सपा के कद्दावर नेता आजम खान को ललकारते हुए कहा कि इस बार आजम खान की जमानत जब्त करवानी है। यहां से जयप्रदा जी को सांसद बना कर संसद में भेजना है और इसके लिए यहां की जनता तैयार है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लक्ष्मी ना साइकिल पर बैठकर आएंगी और ना हाथ की पंजे पर बैठकर इस बार लक्ष्मी कमल के फूल पर बैठकर आएंगी।
उन्होंने कहा 2014 में आए, 2017 में आए,अभी 2019 में आ रहे हैं, 22 उसके बाद हम 24 में भी आएंगे। जहां तक कांग्रेस का सवाल है तो यह सत्ता के लालची लोग पानी बिन मछली की तरह तड़फेंगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि 23 मई को समाचार सुनने के बाद कोई सैफई चला जायेगा तो कोई इटली चला जायेगा। इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए मौर्या बोले जो अपने चाचा के नहीं हुए ,जो अपने पिता के नहीं हुए, तो क्या आपके हो सकते हैं। जब भी सपा बसपा के साथ गठबंधन करती है तो बसपा संकट में पड़ती है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .
Published on:
09 Apr 2019 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
