
Rampur News: रामपुर में नाबालिग लड़की फिर पहुंची प्रेमी के घर
Minor girl again reached her lover house in Rampur: रामपुर के मसवासी चौकी क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की ने अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पकड़ ली। लड़की दूसरी बार प्रेमी के घर जा पहुंची, जिससे युवक के परिवार में हड़कंप मच गया।
युवक के परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी को उसके घर भेज दिया। लेकिन बीती देर शाम किशोरी फिर से अपने गांव से नगर के एक मोहल्ले में पहुंच गई और प्रेमी से शादी करने की जिद करने लगी।
कई लोगों ने किशोरी को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को फिर से सूचना दी गई। पुलिस ने रात में ही किशोरी के माता-पिता को बुलाया।
पुलिस चौकी में दोनों पक्षों की मौजूदगी में पंचायत बुलाई गई। ग्रामीणों की उपस्थिति में किशोरी को उसके परिवार को सौंप दिया गया। पंचायत में दोनों पक्षों ने सहमति जताई कि वे युवक और किशोरी को समझाकर रखेंगे। इस समझौते के बाद मामला शांत हुआ।
Published on:
27 Mar 2025 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
