
रामपुर. पेड़ बैठे एक बंदर द्वारा 500-500 रुपए के नोटो की बारिश करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जैसे ही बंदर ने नोटों की बारिश की तो नीचे लोगों की भीड़ लग गई। जैसे-जैसे बंदर नोट फेंकता रहा लोग उन्हें बटोरते रहे। यह घटना रामपुर जिले की शाहबाद तहसील की है। जहां स्टाम्प खरीदने पहुंचे एक वकील से बंदर रुपयों से भरा बैग छीनकर पेड़ पर चढ़ गया था। पेड़ पर चढ़ते ही बंदर ने 500-500 के नोटों की बारिश कर दी।
दरअसल, शाहबाद तहसील में एक अधिवक्ता विनोद बाबू दो लाख रुपए से भरा बैग लेकर स्टाम्प खरीदने पहुंचे थे। विनोद बाबू स्टाम्प विक्रेता अब्दुल रहमान के पास खड़े थे। इसी बीच अचानक एक बंदर आया और उनसे दो लाख रुपए से भरा बैग छीनकर पेड़ पर चढ़ गया। पेड़ पर चढ़े बंदर ने जैसे ही बैग खोला तो उसमें से 500-500 की तीन गड्डी नीचे आ गिरीं। जिन्हें विनोद बाबू ने उठा लिया। लेकिन, बंदर ने गड्डी को खोल लिया और नोट फाड़कर फेंकने लगा। इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई।
यह भी पढ़ें- बाघों के डर से जंगल छोड़ भाग रहे तेंदुए
बंदर के हाथ में गड्डी देख विनोद बाबू के होश फाख्ता हो गए। उनके साथ अन्य लोगों ने भी बंदर से नोटों की गड्डी छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। जैसे-जैसे बंदर नोट फेंकता, वैसे-वैसे वकील विनोद व अन्य लोग नोटों को बटोरते गए। जब वकील बाबू ने नोट गिने तो उसमें साढ़े पांच हजार रुपये कम थे। क्योंकि कुछ नोटों को बंदर ने फाड़कर कहीं दूर फेंक दिया था। इस पर विनोद बाबू ने राहत की सांस ली और लोगों का भी शुक्रिया अदा किया।
Published on:
18 Sept 2021 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
