
रामपुर जयाप्रदा के लिए खरीदा नामांकन पत्र, आजम खान के खिलाफ उतर रही हैं मैदान में
रामपुर। हाल ही में जया प्रदा ने बीजेपी ज्वाइन की जिसके बाद उन्हें आजम खान के खिलाफ रामपुर से प्रत्याशी भी घोषित कर दिया गया है। रामपुर में तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होगा जिसके लिए गुरुवार से नामांकन शुरू हो गया है। जो चार अप्रैल तक चलेगा। वहीं नामांकन पत्र लेने के लिए जहां कई पार्टियों के नेता पहुंचे वहीं बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके लिए नामांकन पर्चा खरीदा।
लोकसभा की 7वीं सीट पर नामांकन के पहले दिन बीजेपी जिलाध्यक्ष की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर पर्चा खरीदा। इस दौरान बीजेपी जिला अध्य्क्ष मोहन लाल सैनी ने बताया कि हम जयप्रदा जी के लिए पर्चा खरीद लिया है। हालाकि बीजेपी उम्मीदवार कब आएंगी और पर्चा किस दिन दाखिल होगा इस बारे में फिलहाल किसी को कोई जानकारी नहीं है।
आपको बता दें कि कभी आजम खान की वजह से रामपुर से सपा सांसद रहीं जया प्रदा अब उनके खिलाफ मैदान में उतर रही हैं। ऐसे में मुकाबला बेहद दिलचस्प माना जा रहा है। हालाकि आजम खान ने जया प्रदा को लेकर कहा कि कोई भी उम्मीदवा हो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। इसके साथ ही उन्होंने रामपुर के साथ प्रदेश की 70 सीटों के जीतने का दावा किया।
Updated on:
28 Mar 2019 03:00 pm
Published on:
28 Mar 2019 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
