6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सपा शासनकाल में 70 फीसदी बना पुल आज भी अधूरा, जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे लोग

सपा शासनकाल में आजम खान बनवा रहे थे स्थाई पुल। हर वर्ष बारिश के मौसम में हटा दिया जाता है अस्थाई पुल।

2 min read
Google source verification
img-20210618-wa0045.jpg

रामपुर। लालपुर डेम का आस्थाई पुल प्रशासन ने हटा दिया है। पुल के हटाये जाने से अब सैकड़ों गाँव के लोगों का आवागमन मुख्यालय से कट गया है। लोगों का कहना है कि पांच माह बाद फिर प्रशासन आस्थाई पुल बनाएगा और 7 माह बाद बरसात के मौसम में फिर प्रशासन उस आस्थाई पुल तोड़ देगा। ये सिलसिला पिछले 4 वर्षों से ऐसे ही चल रहा है। प्रशासन के अस्थाई पुल तोड़े जाने के बाद भी लोग अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर कोसी नदी को पार करके निकल रहे हैं। महिलाएं, पुरुष, युवा, बुजुर्ग सब पानी में होकर इस पार से उस पार जा रहे हैं। किसी भी क्षण पानी का बहाव तेज हो गया तो किसी की भी जान जा सकती है।

यह भी पढ़ें: हरिद्वार से छोड़ा गया लाखों क्यूसेक पानी, यूपी के जिलों में बनी बाढ़ की संभावना

दरअसल, मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर टांडा तहसील को जोड़ने वाला पुल अंग्रेजों के जमाने का था, जो काफी छोटा था। अक्सर वहां जाम की समस्या बनी रहती थी, ऐसे में सपा शासनकाल में पूर्व मंत्री और वर्तमान सांसद आजम खान ने उस पुल को तुड़वाकर उसके स्थान पर बड़ा पुल बनवाने का काम शुरू किया था। सपा शासनकाल में 70 फीसदी काम इसका पूरा हो चुका है। उधर, सत्ता परिवर्तन के बाद आई भाजपा सरकार में बीते चार वर्षों से ये काम अधूरा ही पड़ा हुआ है। जिसके कारण लोगों को खासी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: घर से भागे प्रेमी युगल ने गंगनहर में लगाई मौत की छलांग, रस्सी बंधे मिले शव

गौरतलब है कि पहाड़ी इलाकों में जब बरसात के मौसम में बारिश होती है तो कोसी नदी में उफान आ जाता है। इस दौरान आशंकाओं के चलते प्रशासन ने हर बार की तरह इस बार भी अस्थाई पुल को हटा लिया है। जिसके चलते कई गावों का मुख्यालय से कनेक्शन टूट गया है। हालांकि कई लोग अपनी जिदंगी को दांव पर लगाकर नदी को पार कर रहे हैं। उधर, बारिश खत्म होने के बाद स्थानीय प्रशासन फिर यहां पर अस्थाई पुल बना देगा।