30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जया प्रदा का आजम पर पलटवार, कहा- भारत मां को डायन बताने वाले को इस चुनाव में मिलेगा जवाब

लोकसभा चुनाव में रामपुर सीट पर आजम खान और जया प्रदा के बीच दिलचस्प मुकाबला

2 min read
Google source verification
jaya prada

Video: जया प्रदा को भाजपा ने उनके जन्‍मदिन पर दिया नायाब तोहफा

रामपुर . लोकसभा चुनाव में रामपुर सीट पर आजम खान और जया प्रदा के बीच बेहद दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है। चुनाव नजदीक आते ही दोनों एक-दूसरे पर जुबानी हमले तेज कर दिए हैं। जयप्रदा ने कहा है कि आजम खान की अब उनका भेद जनता के सामने खुल गया है, वह भारत मां को डायन कहता है अैर कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं मानता है। जनता इसका जवाब जरूर देगी।

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर बोला बड़ा हमला, कहा- इस बार भी अंडा लेकर आएंगी

रामपुर सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही अभिनेत्री जया प्रदा ने एक मीडिया ग्रुप को दिए साक्षात्कार के दौरान कहा कि मैं रामपुर से दो बार सांसद रह चुकी हूं। इसलिए यहां कि जनता के प्रति भावनात्मक लगाव है। बाहरी के मुद्दे पर जया ने कहा कि मैं हमेशा रामपुर के लोगों के सुख-दुख में साथ खड़ी रही हूं। मैं बाहरी कैसे हो सकती हूं। वहीं उन्होंने आजम पर प्रहार करते हुए कहा कि जो लोग पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ भी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं उनके बारे में लोग अच्छे से जानते हैं।

यह भी पढ़ें- बसपा इस कद्दावर महिला प्रत्याशी ने मायावती के खिलाफ ही खोला मोर्चा, वीडियो में देखें क्या-क्या कहा-

जया प्रदा ने कहा कि इस बार मैं यहां विकास की नर्इ इबारत गढ़ने आैर मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए आर्इ हूं। उन्होंने आजम खान पर हमला बोलते हुए कहा कि वह तो अपने कामों को वैध करने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि आजम खान अक्सर आपको नाचने-गाने वाली कहते हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि आजम खान के दिल में आैरतों के लिए कोर्इ सम्मान नहीं है। ऐसे बयान देना उनकी आदत में शुमार है। इस बार रामपुर की जनता उनको इसका जवाब देगी।

यह भी पढ़ें- सपा नेता आजम खान ने खुद को बताया दानव, जया प्रदा के लिए कह दी बड़ी बात, देखें वीडियो-

उन्होंने आगे कहा कि जब मैंने रामपुर से पहला चुनाव लड़ा तो आजम खान ने भी मेरे के लिए प्रचार किया था। उस समय भी मैं फिल्मों में काम करती थी। मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि क्या तब वे मुझे नहीं जानते थे? जब उनसे पिछले आैर अब के चुनाव के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा के कार्यकर्ता मेरे साथ हैं। इसलिए इस बार चीजें काफी आसान हैं।

यह भी पढ़ें- सावधान! चुनावी रैलियों आैर रोड शो में सक्रिय 200 लोगों का ये गैंग, पलक छपकते ही जेब कर देता है खाली