
rampur police video
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
रामपुर. कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने निकली बिलासपुर पुलिस ने सड़क पर घूम रहे एक व्यापरी को जमकर पीटा इससे भी मन नहीं भरा तो पुलिस ( rampur police ) उस व्यापारी को जीप में गेरकर थाने ले गई। घटना की जानकारी जब भाजपा जिला अध्य्क्ष अभय गुप्ता को मिली तो वह थाने पहुंचे जहां पर उनकी पुलिस के अफसरों से तीखीं नोकझोंक हुई। यह अलग बात है कि नोकझोक के बाद पुलिस ने व्यापारी को छोड़ दिया लेकिन भाजपा जिलाध्यक्ष ने अब इस पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री ( Chief Minister Yogi Adityanath ) से की है।
घटनाक्रम के अनुसार बिलासपुर पुलिस को सूचना मिली थी कुछ व्यापारी दुकानों का शटर गिराकर दुकानदारी कर रहे हैं। इससे कोरोना कर्फ्यू का पालन नहीं हाे रहा। लॉकडॉन ( Lock down ) का पालन नहीं करने वाले लोगों को सबक सिखाने के लिए एक दरोगा दो -तीन पुलिस कांस्टेबल थाने की जीप से बाहर निकले जहां पर एक व्यापारी उन्हें सड़क पर दिखाई दिया पुलिस वालों ने आव देखा न ताव व्यापारी पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए। इससे भी मन नहीं भरा तो उसे जबरदस्ती जीप में बिठा लिया और थाने ले गए। व्यापारी पुलिस से रहम की भीख मांग रहा था लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी। घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया ।
वायरल वीडियो की भनक जैसे ही भाजपा जिला अध्यक्ष और व्यापारियों को लगी व्यापारी औऱ भाजपा जिला अध्य्क्ष गुस्से में आ गए और थाने पहुंच गए । उसके बाद पुलिस ने बिना कार्रवाई की उस व्यापारी को छोड़ दिया, लेकिन बात इस कद्र बढ़ गई की भाजपा जिलाध्यक्ष ने आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत कर दी। साथ ही पुलिस अधीक्षक पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि रामपुर के एसपी को भी अब यहां से बदलना चाहिए। पुलिस मनमानी कर रही है और वह कार्येवाही नहीं कर रहे।
पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने कहा घटना के वीडियो की जांच करा कर आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वायरल वीडियो में जो चीजें सामने आ रही हैं पुलिस को ऐसा नहीं करना चाहिए । कोरोना काल में किसी के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए समझाने से भी काम चल सकता था पुलिस के लोगों को कानून हाथ में लेने का कोई अधिकार नहीं है कार्यवाही करने का अधिकार है पीटने नहीं है फिर किन कारणों ऐसा किया है इसकी जांच कराकर कार्रवाही की जाएगी। बीजेपी जिला अध्यक्ष अभय गुप्ता ने कहा कि इस कोरोना काल में पुलिसकर्मी लोगों काे पीट रहे हैं सरकार काे बदनाम कर रहे हैं जबकि यूपी सीएम साफ कह चुके हैं इस बार लॉकडाउन नहीं है कोरोना कर्फ्यू है।
Updated on:
18 May 2021 06:55 pm
Published on:
18 May 2021 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
