
रामपुर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रामपुर (Rampur) में 21 दिसंबर (December) को प्रदर्शन हिंसक हो गया था। बंद के ऐलान के बाद हुए हिंसक प्रदर्शन में एक युवक की मौत हो गई थी। शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए भारी पुलिस (Police) फोर्स लगाई गई। साथ ही आरएएफ (RAF) और पीएसी (PAC) को भी तैनात किया गया था।
शुक्रवार को बरेली एडीजी (Bareilly ADG) जोन अविनाश चंद्रा, डीएम (DM) आंजनेय कुमार सिंह और एसपी (SP) अजयपाल शमा्र शहर में गश्त करते रहे। अधिकारियों ने नमाज से पहले मौलानाओं, उलेमाओं और मुस्लिम सामज के गणमान्य लोगों के साथ बैठक भी की थी। दोपहर में मस्जिदों के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। नमाज के बाद सभी घर चले गए।
नमाज के बाद शहर इमाम मुफ्ती महबूब मियां ने लोगों से अपील की कि जिले में धरा 144 लगी है। जिस तरह से घर से नमाज के लिए मस्जिद तक आए हैं, उसी तरह से अपने-अपने घरों को वापस चले जाएं। किसी को कोई दिक्कत न होने दें। जिन लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस किया है। पुलिस की तरफ से जो कार्रवाई हुई है। नुकसान का जुर्माना भी हमको भरना पड़ेगा। प्रदर्शनकारी की जो मौत हुई है, उसे भी हमें झेलना होगा। अमन चैन में सहयोग करें, न कि शहर के हालात बिगाड़ें।
Updated on:
28 Dec 2019 11:22 am
Published on:
27 Dec 2019 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
