scriptGhaziabad: इंटरनेट हुआ बंद, जुमे की नमाज के बाद सब चुपचाप अपने घर चले गए- देखें Video | ghaziabad p[eace after juma namaz on friday | Patrika News

Ghaziabad: इंटरनेट हुआ बंद, जुमे की नमाज के बाद सब चुपचाप अपने घर चले गए- देखें Video

locationगाज़ियाबादPublished: Dec 27, 2019 03:35:12 pm

Submitted by:

sharad asthana

Highlights

पिछले शुक्रवार को भीड़ ने कर दिया था उपद्रव
आम दिनों की तरह खुले बाजार
नमाज के बाद लोगों को जमा नहीं होने दिया

vlcsnap-2019-12-27-15h21m04s942.png
गाजियाबाद। उत्‍तर प्रदेश के गाजियाबाद में पिछले शुक्रवार (Friday) को भीड़ ने उपद्रव कर दिया गया था। इस कारण इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। खुद डीएम (DM) और एसएसपी (SSP) सड़क पर रहे। बाजार भी आम दिनों की तरह ही खुले और चहल-पहल भी रही। नमाज (Namaz) के बाद लोगों को जमा नहीं होने दिया गया। नमाज के बाद लोग डीएम और एसएसपी की सराहना करते दिखे।
यह भी पढ़ें

Meerut: जुमे की नमाज से पहले पीएसी और आरएएफ के हवाले हुआ जिला, इंटरनेट बंद

बता दें क‍ि 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था। गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह और डीएम अजय शंकर पांडे ने खुद मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला था। पुलिस पर पथराव कर रहे लोगों को बल प्रयोग कर खदेड़ दिया गया था। सड़क पर उत्पात मचाने वाले 3600 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुए थे। इसके बाद शुक्रवार यानी आज जिले में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। गुरुवार रात को यहां इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई थी।

ट्रेंडिंग वीडियो