28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजम खान का बड़ा खुलासा, बोले- ईवीएम की बेईमानी कर भाजपा की आई इतनी सीटें, वरना हो जाता सूपड़ा साफ

5 राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद सपा नेता आजम खान ने भाजपा पर बोला बड़ा हमला

2 min read
Google source verification
Azam Khan

चुनाव परिणाम पर आजम का बड़ा खुलासा, बोले- ईवीएम की बेईमानी से आई भाजपा की इतनी सीटें, वरना हो जाता सूपड़ा साफ

रामपुर. पांच राज्यों के चुनाव नतीजों को लेकर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खान ने कहा है कि यह चुनाव न मंदिर के मुद्दे पर था और न ही मस्जिद के मुद्दे पर यह चुनाव जनता के छोटे-छोटे मसलों को लेकर था। देश के चौकीदार ने कुछ पूंजीपतियों को लुटवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वहीं उन्होंने चुनाव परिणाम पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी की यह सीटें भी ईवीएम की बेईमानी से आई हैं, वरना भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाता। बच्चे ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर रहे हैं और मां अपने बच्चे का इलाज नहीं करा पा रही है। किसान आत्महत्या करने को मजबूर है। सरकार के जुल्मों से जनता त्रस्त हो चुकी है और अब जुल्मों की सजा जनता सरकार को दे रही है।

यह भी पढ़ें- यूपी के इस नेता पर हुआ था जानलेवा हमला, फिर भी राजस्थान चुनाव में दर्ज की शानदार जीत

आजम खान ने हमला बोलते हुए कहा कि देश के चौकीदार ने कहा था कि मैं देश की रक्षा चौकीदार बनके करूंगा, लेकिन अब वही चौकीदार देश को लुटवाने में अहम भूमिका निभा रहा है। देश की क्या हालत हो गई है यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है। हर साल युवाओं को नौकरी देने का वादा किया गया था, लेकिन वादा पूरा नहीं किया गया। सरकार ने किसानों का कर्ज अदा करने का वादा किया था, लेकिन कर्ज माफी के नाम पर खानापूर्ति की गई। सरकार ने बिना ब्याज के लोन देने की बात किसानों से कही थी, लेकिन अभी तक किसी किसान को बिना ब्याज के लोन नहीं दिया गया है। देश प्रदेश में किसानों की हालत बद से बदतर होती जा रही है, लेकिन किसान की इस हालत को लेकर सरकार न पहले चिंता कर रही थी और न अब चिंता कर रही है। इसलिए किसानों और जनता ने खुद चिंतन करना शुरू कर दिया है, जिसके परिणाम आने शुरू हो गए हैं और आगे भी ऐसे ही परिणाम आएंगे।

यह भी पढ़ें- विधानसभा नतीजों के बीच आपस में भिड़े भाजपाई तो दिखा ऐसा नजारा, देखें वीडियो

सपा नेता आजम खान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की यह सीटें भी ईवीएम की बेईमानी से आई हैं, वरना भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाता। लोगों में गुस्सा है, लोगों में नफरत है और गुस्से नफरत की जो तस्वीर है वह पांच राज्यों के चुनाव में साफ हो गई है। आगे जो चुनाव होने हैं उनमें भी भाजपा की स्थिति बद से बदतर होगी। भाजपा ने लोगों के साथ में धोखा किया है और उस धोखे की सजा जनता अब देने के लिए सड़क पर आ गई है। कोई प्रदर्शन करके अपने गुस्से का इजहार कर रहा है तो कोई वोट देकर अपने गुस्से का इजहार कर रहा है।

विधानसभा चुनावों के नतीजों से कांग्रेसी झूम उठे, देखें वीडियो-


बड़ी खबरें

View All

रामपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग