
रामपुर. समाजवादी पार्टी सांसद आजम के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार सुबह एसडीएम सदर समेत आला अधिकारियों और भारी संख्या में पुलिस फोर्स आजम खान के हमसफर रिजॉर्ट पहुंची और अवैध दिवार को तोड़ना शुरू कर दिया है। बता दें कि नहर विभाग की ओर से सांसद आजम खान को हमसफर रिजॉर्ट के बाहर अवैध रूप से बनी दीवार को खुद से हटाने के लिए दो नोटिस जारी किए थे, लेकिन जब आजम खान की तरफ से पहल नहीं की गई तो जिला प्रशासन की टीम ने पहुंचकर तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल, 15 दिन पहले नहर विभाग के अधिशासी अभियंता ने सांसद आजम खान को हमसफर रिजॉर्ट की दीवार को अवैध बताते हुए एक नोटिस भेजा था। इसके बाद नोटिस का जवाब नहीं मिला तो फिर से 3 दिन बाद दूसरा नोटिस भेजा गया, जिसमें साफ कहा गया था कि हमसफर रिजॉर्ट के बाहर अवैध रूप से बने गेट और दीवार को हटा लिया जाए। अन्यथा जिला प्रशासन खुद इसे तोड़ने की कार्रवाई करेगा। साथ ही कहा गया था कि तोड़फोड़ की इस कार्रवाई का खर्चा भी उन्हीं को वहन करना होगा।
अधिशासी अभियंता ने बताया था कि समाजवादी पार्टी के शासन में आजम खान ने एक हजार वर्ग मीटर जमीन पर अवैध कब्जा करते हुए हमसफर रिजॉर्ट की चारदीवारी और गेट बना लिया था। शिकायत के बाद मामले की जांच हुई तो आरोप सही पाए गए।
इसके बाद शुक्रवार को सांसद आजम खान के हमसफर रिजॉर्ट की दीवार तोड़ने के जिला प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल के साथ पहुंची। एसडीएम सदर समेत तमाम आला अधिकारी कार्रवाई के लिए पहुंचे हैं। भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अवैध निर्माण को ढहाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि नहर विभाग को आजम खान की ओर से नोटिस का जो जवाब दिया गया था। उससे जिला प्रशासन संतुष्ट नहीं है। इसलिए कब्जा हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
16 Aug 2019 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
