प्रेम विवाह कर ससुर से आशीर्वाद लेने पहुंचे सिपाही और अपनी बेटी काे पिता ने गाेली मारी, देखें वीडियो
रामपुर ( rampur) में परिजनाें की मर्जी के खिलाफ एक लड़की ने सिपाही से शादी कर ली। प्रेम विवाह ( love marriage ) करने के सात माह बाद लड़की सिपाही के साथ पिता का आशीर्वाद लेने पहुंची ताे पिता ने अपनी बेटी और सिपाही दामाद काे ( Gun shot ) गाेली मार दी। दाेनाें की हालत घटना के बाद से गंभीर बनी हुई है।