
रामपुर. यूपी का रामपुर इन दिनों आजम खान को लेकर राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है, लेकिन इसी बीच रामपुर से ही एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देख आप भी भावुक हो सकते हैं। बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर रामपुर के स्कूल का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में स्कूल के बच्चे फूट-फूटकर रो रहे हैं। ये बच्चे शिक्षक की डांट-पिटाई पर नहीं, बल्कि अपने चहेते शिक्षक का तबादला होने पर रो रहे हैं। गुरु के प्रति शिष्यों की आत्मीयता भरा यह भाव विभोर कर देने वाला मामला रामपुर जिले के शादीनगर हजीरा के प्राथमिक विद्यालय का है।
यह भी पढ़ें-
दरअसल, शादीनगर हजीरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ सहायक शिक्षक कश्मीर सिंह का ट्रांसफर कर दिया गया है। जब वह स्कूल से विदा होने लगे तो स्कूल के बच्चे उनसे लिपट गए और नहीं जाने की जिद करते हुए फूट-फूटकर रोने लगे। बच्चा का अपने प्रति अटूट प्रेम देख कश्मीर सिंह भी भावुक हो गए। वहीं इस भावुक पल को देख स्कूल के अन्य स्टाफ की आंखें नम हो गई। इस शिक्षक-शिष्य प्रेम के दृश्य को एक टीचर ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बता दें कि रामपुर जिले के शादीनगर हजीरा का यह स्कूल माॅडल स्कूल घोषित किया गया है। अब इस स्कूल में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दी जाएगी। इसी को लेकर स्कूल का स्टाफ भी बदल दिया गया है, जिसके तहत सहायक शिक्षक कश्मीर सिंह का ट्रांसफर पुस्वाड़ा न्याय पंचायत के गांव कुंवरपुर स्थित स्कूल में कर दिया गया है। बता दें कि कश्मीर सिंह शादीनगर हजीरा के स्कूल में सितंबर 2018 में ही आए थे। उन्होंने आने के बाद इतनी मेहनत की कि स्कूल में 170 के स्थान पर 210 विद्यार्थी हो गए। यहां के बच्चे उन्हें बेहद प्यार करते हैं।
सहायक शिक्षक कश्मीर सिंह कहते हैं कि अब यह स्कूल अंग्रेजी माध्यम हो गया है। वहीं उन्होंने इंटर में अंग्रेजी विषय नहीं लिया था। इसलिए बीएसए के आदेश पर उनका ट्रांसफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बच्चों को वह एक शिक्षक की भांति नहीं, बल्कि एक अभिभावक की तरह पढ़ाते हैं। यहीं वजह है कि बच्चे उन्हें इतना प्यार करते हैं। उन्होंने बताया कि मुझे भी यहां के बच्चों से बेहद लगाव है। मैं भी यहां से नहीं जाना चाहता, लेकिन प्रशासन के आदेश आए हैं तो मुझे जाना ही पड़ेगा।
Published on:
08 Sept 2019 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
