
rampur
रामपुर ( rampur news) संदेह के आधार पर क्वारेंटॉइन किए गए एक युवक ने ( quarantine center ) क्वारेंटॉइन सेंटर की छत से कूदकर जान दे दी। 32 वर्षीय विनीत गौतम को तीन दिन पहले स्वास्थ्य विभाग ने जाैहर मेडिकल कॉलेज में बनाए गए काेविड-19 (COVID-19) वार्ड में भर्ती कराया था। इस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया। परिजन डॉक्टरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने पूरे सिटी मजिस्ट्रेट काे पूरे मामली की जांच के आदेश दिए हैं।
मृतक के भाई का आराेप है कि उसके भाई विनीत गौतम काे कोविड 19 ( COVID-19) केयर सेंटर में खाने पीने की चीजों की काफी दिक्कत थी। इन्ही परेशानियाें काे देखते हुए उसने वहां से निकलने का प्लान बनाया था। जब वह भागने की काेशिश कर रहा था ताे दुर्घटना का शिकार हाेने से उसकी माैत हाे गई। आराेप लगाया कि अगर डॉक्टर गंभीर होते और उसके भाई की अच्छे से देखभाल की जाती ताे यह घटना ना हाेती। परिवार वालों का यह भी कहना है कि अगर युवक काे किसी अन्य हॉस्पिटल में रेफर किया जाता ताे शायद उसकी जान बच जाती।
परिवार वाले अब जौहर मेडिकल कॉलेज के इंचार्ज समेत उन डॉक्टर्स के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया जाए की मांग कर रहे हैं जिन्हाेंने युवक का इलाज किया था। आराेप लगाया कि युवक की सही देखभाल नहीं की गई जिस कारण मजबूर हाेकर उसे भागना पड़ा और उसकी माैत हाे गई। घटना की गंभीरता काे देखते हुए जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट काे पूरे मामले की जांच साैंपी है।
एडिशनल एसपी अरुण कुमार ने बताया कि गौतम पुत्र चंद्रपाल सिंह आगा पुर गांव का रहने वाला है। मेडिकल कॉलेज में किन चीजों को लेकर युवक ने छत से कूद कर जान गवाई है पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस अपनी जांच कर रही है। शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। परिवार वालों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। परिवार वालों के आरोपों में कितनी सत्यता है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा।
यह भी पढ़ें: Ghaziabad: निजी स्कूलों ने बनाया फीस जमा करने का दबाव तो अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे अभिभावक, देखें वीडियो-
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि घटना के बाद से ही हम पूरे प्रकरण की जांच करवा रहे हैं। अगर जांच में कोविड-19 केयर सेंटर के स्टाफ की काेई लापरवाही सामने आती है ताे कार्रवाई की जाएगी। युवक की जान गवाने को लेकर हम खुद और हमारे कई अधिकारी पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल में जुटे हैं। अभी तक जो चीजें सामने आई हैं उनके तथ्य इकट्ठे कर रहे हैं। बहुत जल्द ही इस घटना का अनावरण करेंगे कि युवक ने अपनी जान छत से कूदकर क्याे दी।
जिला अधिकारी आञ्जनेय कुमार ने कहा कि पूरे प्रकरण की मजिस्ट्रियल जांच कराई जा रही है। घटना के पीछे का सच जानने के लिए ही जांच बैठाई गई है। अगर जांच में स्टाफ की कोई लापरवाही सामने आती है ताे कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
04 Jul 2020 02:20 pm
Published on:
04 Jul 2020 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
