
murder
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
रामपुर. गेहूं के खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तब पता चला कि युवक रायपुर गाँव का रहने वाला था। बीते दिन शनिवार की शाम से लापता था परिजन उसे ढूंढ रहे थे पर उसका कोई पता नही चला था।
रविवार देर शाम जब पुलिस वालों ने शव की शिनाख्त लोगों से कराई तब पता चला कि युवक थाना सिविल लाइन के मझरा रायपुर का रहने वाला था। गाँव से तीन किलो मीटर दूर पंजाबनगर गाव के जंगल में किसी ने उसकी हत्या करके उसके शव को फेंक दिया। इस घटना में थाना इंचार्ज सिविल लाइन ने दुर्गा सिंह ने म्रतक के परिजनों की तहरीर पर देर रात तक गाँव की एक महिला समेत दो लोगो के खिलाफ हत्या का नामजद केस दर्ज किया गया है।
रायपुर निवासी 20 वर्षीय युवक अनूप उर्फ बबलू पुत्र अमर सिंह एक फैक्ट्री में मजदूरी करता था। शनिवार को गांव के ही तीन युवकों के साथ घूम रहा था, लेकिन शाम होते ही गांव से गायब हो गया था। परिजनों ने उसकी तलाश की थी, लेकिन वह नहीं मिला। रविवार को गांव से तीन किलोमीटर दूर पंजाबनगर के जंगल में गेहूं के खेत में उसका शव बरामद किया गया। पंजाबनगर की महिला के खेत में बरसीम और गेहूं की फसल है। रविवार की दोपहर शाम बाद वह खेत पर पहुंची, जहां उसने गेहूं की फसल को गिरा हुआ पाया, उसी को देखते ही वह अंदर चली गई, जहां अनूप का शव पड़ा था। शव देख महिला की चीख निकल गई।
महिला ने गांव में आकर घटना की जानकारी दी। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। शिनाख्त होने पर मृतक के परिजन भी रोते-बिलखते पहुंच गए। अनूप के शव के पास ही शराब की बोतल और गिलास भी पड़े थे। अनूप की हत्या शराब की बोतल तोड़कर पेट और गले पर वार किए जाना प्रतीत होते हैं। उसका गला बुरी तरह कटा-कुचला हुआ है। कोतवाली प्रभारी दुर्गा सिंह का कहना।है कि अवैध संबंधों की बात सामने आ रही है। जांच की जा रही है।
Published on:
01 Mar 2021 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
