27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध संबंधों के शक में युवक की गला काटकर हत्या

यूपी के रामपुर की घटना, खेत में पड़ा मिला शव ऋषिकेश में काम करता था युवक करता था युवक

2 min read
Google source verification
murder2.jpg

murder

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

रामपुर. गेहूं के खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तब पता चला कि युवक रायपुर गाँव का रहने वाला था। बीते दिन शनिवार की शाम से लापता था परिजन उसे ढूंढ रहे थे पर उसका कोई पता नही चला था।

यह भी पढ़ें: चल रही थी गोवंश काटने की तैयारी अचानक पहुंच गई पुलिस, जमकर फायरिंग के बाद पांच गिरफ्तार

रविवार देर शाम जब पुलिस वालों ने शव की शिनाख्त लोगों से कराई तब पता चला कि युवक थाना सिविल लाइन के मझरा रायपुर का रहने वाला था। गाँव से तीन किलो मीटर दूर पंजाबनगर गाव के जंगल में किसी ने उसकी हत्या करके उसके शव को फेंक दिया। इस घटना में थाना इंचार्ज सिविल लाइन ने दुर्गा सिंह ने म्रतक के परिजनों की तहरीर पर देर रात तक गाँव की एक महिला समेत दो लोगो के खिलाफ हत्या का नामजद केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: हाईसिक्याेरिटी सेंसर लॉक वाली कार आसानी से चाेरी कर लेता था यह गिराेह, आठ एसयूवी समेत 11 वाहन बरामद

रायपुर निवासी 20 वर्षीय युवक अनूप उर्फ बबलू पुत्र अमर सिंह एक फैक्ट्री में मजदूरी करता था। शनिवार को गांव के ही तीन युवकों के साथ घूम रहा था, लेकिन शाम होते ही गांव से गायब हो गया था। परिजनों ने उसकी तलाश की थी, लेकिन वह नहीं मिला। रविवार को गांव से तीन किलोमीटर दूर पंजाबनगर के जंगल में गेहूं के खेत में उसका शव बरामद किया गया। पंजाबनगर की महिला के खेत में बरसीम और गेहूं की फसल है। रविवार की दोपहर शाम बाद वह खेत पर पहुंची, जहां उसने गेहूं की फसल को गिरा हुआ पाया, उसी को देखते ही वह अंदर चली गई, जहां अनूप का शव पड़ा था। शव देख महिला की चीख निकल गई।

यह भी पढ़ें: बैंक के सामने ही मैनेजर से बदमाशों ने हथियारों के बल पर 10 लाख रुपए से भरा बैग लूटा, देखें वीडियो-

महिला ने गांव में आकर घटना की जानकारी दी। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। शिनाख्त होने पर मृतक के परिजन भी रोते-बिलखते पहुंच गए। अनूप के शव के पास ही शराब की बोतल और गिलास भी पड़े थे। अनूप की हत्या शराब की बोतल तोड़कर पेट और गले पर वार किए जाना प्रतीत होते हैं। उसका गला बुरी तरह कटा-कुचला हुआ है। कोतवाली प्रभारी दुर्गा सिंह का कहना।है कि अवैध संबंधों की बात सामने आ रही है। जांच की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

रामपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग