18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिखर रहा BJP का कुनबा, चुनाव से पहले बड़ी संख्या में दिग्गज नेताओं ने छोड़ी पार्टी

Jharkhand News: यूं बड़ी संख्या में दिग्गज नेताओं का पार्टी से किनारा करना आगामी (Jharkhand Assembly Election) विधानसभा चुनाव में बीजेपी (Jharkhand BJP) की परेशानी बढ़ा सकता है...  

2 min read
Google source verification
बिखर रहा BJP का कुनबा,  चुनाव से पहले बड़ी संख्या में दिग्गज नेताओं ने छोड़ी पार्टी

बिखर रहा BJP का कुनबा, चुनाव से पहले बड़ी संख्या में दिग्गज नेताओं ने छोड़ी पार्टी

(रांची,रवि सिन्हा): झारखंड विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में उथल-पुथल मच गया है। हालांकि चुनाव की तिथि की घोषणा होने पहले विभिन्न दलों के छह विधायकों ने भाजपा का दामन थामा था, लेकिन टिकट के बंटवारे के बाद पार्टी के अंदर बगावत का सिलसिला लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें:नेपाल घूमने गए दोस्त यूं फंसे पुलिस के चंगुल में, लाखों का जुर्माना भरकर मिली रिहाई

भाजपा को सबसे बड़ा झटका जमशेदपुर पश्चिमी सीट के विधायक और खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय के इस्तीफे से लगा है। सरयू राय ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देकर मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ जमशेदपुर पूर्वी सीट से भी चुनाव लड़ने की घोषणा की और सोमवार को नामांकन के पहले वे मंत्री पद से भी त्यागपत्र दे देंगे।


यह भी पढ़ें:यूं भारत में लाया जा रहा है करोड़ों का अवैध सोना, म्यांमार से जुड़े है तस्करी के तार


भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और बोरियो के विधायक ताला मरांडी ने भी टिकट नहीं मिलने से त्यागपत्र दे दिया है। भाजपा ने इस बार ताला मरांडी की जगह बोरियो से सूर्या हांसदा को उम्मीदवार बनाया है। जबकि सिंदरी विधानसभा सीट से टिकट कटने के बाद फूलचंद मंडल भी भाजपा से त्यागपत्र देकर झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गए। छत्तरपुर से भी भाजपा ने विधायक राधाकृष्ण किशोर का टिकट काट कर पूर्व सांसद मनोज कुमार की पत्नी पुष्पा देवी को उम्मीदवार बनाया, जिससे राधाकृष्ण किशोर ने बगावत कर आजसू पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतर गए है।


यह भी पढ़ें: Watch Video: गुरुनानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर स्वर्ण मंदिर में हुई जबरदस्त आतिशबाजी


एक मंत्री और तीन भाजपा विधायकों के अलावा पांच पूर्व विधायकों ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। इनमें मझगांव के पूर्व विधायक बड़कुंवर गगराई, बरकट्ठा के पूर्व विधायक अमित कुमार, बरही के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला, पाकुड़ के जिलाध्यक्ष और महेशपुर के पूर्व विधायक देवीधन टुडू और जामताड़ा के पूर्व विधायक विष्णु भैया शामिल है। इसके अलावा भी पार्टी के कई कद्दावर नेता और पदाधिकारियों ने पार्टी छोड़ दी है और दूसरे दल के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है। इससे पहले जब चुनाव की घोषणा नहीं हुई थी, तो झाविमो के विधायक प्रकाश राम, नौजवान संघर्ष मोर्चा के भानू प्रताप शाही, झारखंड मुक्ति मोर्चा के कुणाल षाड़ंगी और जेपी पटेल तथा कांग्रेस के मनोज यादव तथा सुखदेव भगत ने भाजपा का दामन थामा था। इन सभी को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है।


झारखंड की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें:मुश्किल में झारखंड BJP, 2 विधायकों ने छोड़ी पार्टी, मंत्री ने पकड़ी बगावत की राह