26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जस्टिस डॉ. रवि रंजन बने झारखंड के 13वें मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

जस्टिस डॉ रवि रंजन (Jharkhand High Court Chief Justice) पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) के एक्टिंग चीफ जस्टिस भी रह चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 15 अक्टूबर को डॉ रवि रंजन के नाम की अनुशंसा की थी...

less than 1 minute read
Google source verification
जस्टिस डॉ. रवि रंजन बने झारखंड के 13वें मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

जस्टिस डॉ. रवि रंजन बने झारखंड के 13वें मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

(रांची): झारखंड उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश डॉ. रविरंजन को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को राजभवन स्थित बिरसा मंडप में आयोजित समारोह में शपथ दिलाई। शपथ ग्रहणसमारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत उच्च न्यायालय के कई न्यायाधीशगण, अधिवक्ता समेत अन्य वरीय पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:नेपाल घूमने गए दोस्त यूं फंसे पुलिस के चंगुल में, लाखों का जुर्माना भरकर मिली रिहाई

जस्टिस डॉ रवि रंजन ने झारखंड उच्च न्यायालय के 13 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। इससे पहले वह पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस के रूप में काम कर चुके है।


मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन का जन्म पड़ोसी राज्य बिहार के पटना में 20 दिसंबर 1960 को हुआ था। उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से भूगर्भ शास्त्र में स्नातकोत्तर, साइंस में पीएचडी की है। विधि की डिग्री हासिल करने के बाद 4 दिसंबर 1990 को पटना हाईकोर्ट बार में उन्होंने योगदान दिया था। 14 जुलाई 2008 को पटना हाई कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किए गए। 16 जनवरी 2010 को स्थायी न्यायाधीश बने।

यह भी पढ़ें:यूं भारत में लाया जा रहा है करोड़ों का अवैध सोना, म्यांमार से जुड़े है तस्करी के तार

जस्टिस डॉ रवि रंजन पटना हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस भी रह चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 15 अक्टूबर को डॉ रवि रंजन के नाम की अनुशंसा की थी। झारखंड उच्च न्यायालय में फिलहाल कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हरीश चंद्र मिश्र सहित 18 जज कार्यरत हैं, जबकि हाई कोर्ट में न्यायाधीशों के 25 पद स्वीकृत हैं।


झारखंड की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें:मुश्किल में झारखंड BJP, 2 विधायकों ने छोड़ी पार्टी, मंत्री ने पकड़ी बगावत की राह