
jharkhand bjp leaders
रवि सिन्हा की रिपोर्ट...
(रांची): भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने खूंटी जिले से अपहरण किये गए जवानों के सकुशल वापसी के लिए राज्य सरकार का साधुवाद किया है। प्रतुल शाहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कल ही स्पष्ट तौर पर पुलिस प्रशासन को निर्देश दे दिया था कि किसी भी सूरत में जवानों को सकुशल वापस लाना है।
भोले भाले लोगों को गुमराह किया जा रहा है
प्रतुल शाहदेव ने शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन मेंकहा की खूंटी इलाके में मुट्ठी भर देशद्रोही ही वहां के भोले-भाले ग्रामीणों को पत्थर गढ़ी की गलत व्याख्या करके भड़का रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन मुट्ठीभर देशद्रोहियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित करेगी भोले भाले ग्रामीण को कोई नुकसान नहीं पहुंचे जिन्हें ये देशद्रोही बरगला रहे हैं।
विपक्ष को लिया आडे हाथ
प्रदेश प्रवक्ता ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा की विपक्ष के किसी भी नेता ने अपहृत सुरक्षाकर्मियों के सकुशल वापसी के लिए ना तो प्रयास किया ना ही कोई बयान दिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों का कोई जाति- धर्म नहीं होता। लेकिन अपहरण किये सभी जवान आदिवासी समुदाय से आते थे। इसके बावजूद आदिवासी हितों की राजनीति करने का नाटक करने वाला कोई भी नेता इनके समर्थन में नहीं आए। और विडंबना देखिए यही सुरक्षा बल के जवान पक्ष-विपक्ष सभी दलों के नेता की सुरक्षा में दिन रात लगे रहते है। अभी हाल ही में बूढ़ा पहाड़ में सात सुरक्षा कर्मी शहीद हुए। इसके बावजूद विपक्ष के नेताओं को इन सुरक्षाकर्मियों की कोई चिंता नहीं है ।
एक ओर खूंटी के सामूहिक दुष्कर्म की घटना में नामित अभियुक्त फादर के समर्थन में पूरा का पूरा विपक्षी प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव से मिलने चला जाता है। लेकिन जब राष्ट्र की संप्रभुता और एकता की रक्षा कर रहे सुरक्षा बलों का अपहरण होता है तो विपक्ष के नेता मुंह फेर लेते हैं। यह शर्मसार करने वाली घटना है और यह विपक्ष का असली चेहरा उजागर करता है। उन्होंने कहा कि ऐसी सूचनाएं मिल रही है कि विदेशों से जो फंड धर्मांतरण करने वाली संस्थाओं को मिलता है वह डाइवर्ट हो कर इन राष्ट्र विरोधी तत्व तक पहुंच रहा है। राज्य सरकार को इस पूरे मामले पर कड़ी निगरानी रखनी निगरानी रखनी चाहिए।
सरकार नहीं बैठेगी चुप
इस मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल बर्णवाल ने कहा कि ,पथलगड़ी के बहाने विदेशी ताकतों ने खूंटी के भोले भाले आदिवासियों को माध्यम बनाकर अवैध अफीम की खेती करने का कुकर्म किया है । जिसका कांग्रेस और झामुमो समेत सभी विपक्ष ने सहयोग कर राज्य को धोखा देने का काम किया है।’ बर्णवाल ने यह भी कहा कि अब विदेशियों की खैर नहीं जब तक देशद्रोही और राजद्रोही को सरकार खदेड़ नहीं देती है तब तक सरकार चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष राजनीति बंद करें और राज्य हित में देश हित में अलग संविधान चलाने वाले को विपक्ष सहारा देना बंद करें। भाजपा सांसद कड़िया मुंडा के बयान के सवाल पर बर्णवाल ने कहा कि करिया जी का बयान स्पष्ट है कि चर्च ने खूंटी को संवेदनशील बना दिया और विपक्ष ने हवा देकर वैसे विदेशी ताकतों का सहायता किया है।
Published on:
29 Jun 2018 07:52 pm
बड़ी खबरें
View Allरांची
झारखंड
ट्रेंडिंग
