27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हथियारों के जखीरे के साथ पकड़ाए 11 बदमाश, बाजार में बेचने की थी तैयारी

11 आरोपी 08 पिस्टल 11 कारतूस सहित गिरफ्तार।

less than 1 minute read
Google source verification
News

हथियारों के जखीरे के साथ पकड़ाए 11 बदमाश, बाजार में बेचने की थी तैयारी

रतलाम- मध्य प्रदेश के रतलाम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा चलाए गुंडे बदमाशों तथा अवैध हथियारों की धर पकड़ अभियान एवं चौकिंग के दिशा निर्देश पर थाना माणकचौक पुलिस ने अवैध 8 पिस्टल 11 कारतूस समेत 11 आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई गई है।

माणकचौक पुलिस को मुख़बिर से सूचना के आधार पर ग्राम करमदी नमकीन क्लस्टर पर सुनील नामक एक व्यक्ति पीले कलर की जैकेट पहने है, जिसके पास एक पिस्टल है जो बेचने की फिराक में यहां खड़ा है। मुखबिर की सूचना पर बताए गए स्थान पर पुलिस टीम पहुंची तो सुनील पुलिस को देख भागने लगा पुलिस ने भाग कर उसे पकड़ा, जिसके पास से एक पिस्टल ओर एक जिंदा राउंड भरा मिला। जब्त की गई पिस्टल की कीमत पुलिस द्वारा 1 लाख 30 हजार रुपए बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- ऑटो पर पलटा धान से भरा ट्रक, एक ही परिवार की 3 महिलाओं समेत 4 की मौत


आरोपी ने पूछताछ में कबूला

पूछताछ पर आरोपी द्वारा पुलिस को बताया गया कि, उक्त पिस्टल अविनाश उर्फ अर्जुन भील निवासी सिंघाना जिला धार मनावर से कुल 7 पिस्टल खरीदी है, जिसमे एक उसने खुद के इस्तेमाल के लिए रख रखी है, जबकि अन्य 6 पिस्टल में से सुरेश उर्फ सूर्या पाटीदार निवासी बिरमावल को 2 पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस ऐसे 5 अलग-अलग लोगों को करीब 20 से 25 हजार रुपए में बेचना बताया है, जिसमे एक रतलाम शहर का निवासी अर्पित उर्फ गोलू हंस नामक युवक भी शामिल है।

यह भी पढ़ें- खरीदरी से पहले हो जाएं सावधान! नामी कंपनी के नाम से बिक रहा नकली सामान