21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BREAKING इप्का के 150 श्रमिक Home Quarantine

बीते दो तीन में सामने आए corona virus पॉजिटिव मरीजों के परिजनों के इप्का से जुड़ा होने के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम इप्का पहुंची। यहां पर कर्मचारियों को प्रवेश देने के पूर्व की जा रही स्क्रीनिंग को देखने के साथ ही अन्य जानकारी एकत्र की। साथ ही कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर करीब 150 श्रमिकों को होम क्वारंटीन की सलाह दी।

4 min read
Google source verification
RATLAM में अलर्ट : इन जिलों अगर आप आए है तो तुरंत दे सूचना

RATLAM में अलर्ट : इन जिलों अगर आप आए है तो तुरंत दे सूचना

रतलाम. बीते दो तीन में सामने आए Corona virus पॉजिटिव मरीजों के परिजनों के इप्का से जुड़ा होने के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम इप्का पहुंची। यहां पर कर्मचारियों को प्रवेश देने के पूर्व की जा रही स्क्रीनिंग को देखने के साथ ही अन्य जानकारी एकत्र की। साथ ही कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर करीब 150 श्रमिकों को होम क्वारंटीन की सलाह दी। वहीं दूसरी और एक राहत भरी खबर यह रही की मेडिकल कॉलेज में भर्ती चार मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए।

रेलवे का बड़ा ऐलान : 22 मई से यात्रा होगी आसान, मिलेगी वेटिंग टिकट की सुविधा

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इप्का में पहुंचकर वहां चल रहे काम की स्थित को देखा और यहां के प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को और अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी है, जिससे कि किसी प्रकार की परेशानी का सामना किसी को भी न करना पड़े। फैक्टरी में काम करने वाले लोगों के बारे जानकारी भी ली गई। इसके साथ ही पॉजिटिव मरीज के परिजन के संपर्क में आए संदिग्धों की जांच कर कुछ के सेंपल भी लिए गए है, जिनकी रिपोर्ट आना शेष है।

मानसून के पहले ही शुरू हो जाएगी भारी बारीश

मरीज बाहर आए तो बजी तालियां
गुरुवार को चार मरीजों ने जंग जीत ली और स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे। मेडिकल कॉलेज के कोविड हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर हॉस्पिटल से बाहर आने पर कोरोना योद्धाओं का कलेक्टर रुचिका चौहान, एसपी गौरव तिवारी, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित सहित अन्य डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ , नर्सेज ने ताली बजाकर स्वागत किया। गुरुवार को जिन मरीजों की छुट्टी हुई है, उनमें तीन लोग शिवनगर के और एक बापू नगर जावरा रोड का व्यक्ति शामिल है।

हो गया निर्णय, इस दिन से चलेगी ट्रेन, यह रहेगा तरीका

लॉकडाउन में कुछ कर रहे मनमानी
लॉकडाउन में शहर के चुनिंदा लोगों को दी गई ढील के बीच कुछ लोग मनमानी करने पर उतारू हो गए। बाजार में कुछ ज्यूस सेंटर वाले अपनी दुकान के आधे शटर खोलकर अन्य सामग्री के बीच आइसक्रीम, लस्सी सहित अन्य सामग्री बेच रहे है। वहीं माणक चौक क्षेत्र में कुछ व्यापारी जरा सा शटर खोलकर अपनी दुकान के बाहर बैठकर कपड़े बेचने का काम कर रहे है। एेसे लोगों को दोपहर में पुलिस ने समझाइश भी दी थी लेकिन पुलिस के जाते ही दुकान फिर खोल ली गई।

एक मई से चलेगी ट्रेन, इन स्टेशन पर होगा ठहराव

एक सप्ताह में आए लोगों की होगी स्क्रीनिंग
जिले में बीते सात दिन के भीतर जो लोग बाहर अन्य राज्य व जिलों से आए है, उन लोगों का डाटा फिर से प्रशासनिक अमला एकत्र कर रहा है। एेसे सभी लोगों को फिर से स्क्रीनिंग कर फोन पर उनसे स्वास्थ्य संबंधी जानकारी कंट्रोल रूम से जुटाई जा सकती है। वहीं इन लोगों के घरों पर टीम पहुंचकर आस-पास के लोगों को बाहर से आए लोगों के संपर्क में आने से सतर्क रहने की सलाह देगी साथ ही उन्हे अपने नंबर भी देगी, जिससे कि यदि बाहर से आया व्यक्ति यदि 14 दिन के पूर्व घर के बाहर घूमता दिखे तो उसकी सूचना तत्काल दें, जिससे कि उक्त व्यक्ति को उठाकर क्वारंटीन सेंटर में ले जाकर वहां पर रखा जाएगा।

VIDEO इंदौर से रेलवे कर रहा श्रमिक ट्रेन चलाने की तैयारी

नहीं आए कोई मरीज

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को बड़ी राहत महसूस की। इसके पीछे कारण बीते दो दिनों से लगातार नए मरीज सामने आ रहे थे लेकिन इस दिन एक भी मरीज नया सामने नहीं आया और चार लोग स्वस्थ होकर घर भी लौटे है। कोविड हॉस्पिटल में अब भर्ती मरीजों की संख्या फिर से पांच रह गए है। कुल 28 मरीजों में से 23 यहां से स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके है।

मध्यप्रदेश के रतलाम में 12 घंटे में 13 मौत, पांच को कोरोना संदिग्ध माना

लॉकडाउन - 3.0 : आसान नहीं है मजदूरों के लिए श्रमिक ट्रेन में यात्रा

कुंडली मे पितृदोष, तो सोमवार को करें यह उपाय, एक टोटके से खुश हो जाएंगे आपके पूर्वज

रेलवे स्टेशन पर श्रमिक ने पूछा यां ती कसतर जावांगा, कलेक्टर ने कहा...अठे तक आया हो, आगे भी भेजांगा VIDEO

रतलाम में रेलवे ने 30 जून तक के टिकट निरस्त किए