
ट्रेन में 500 वेटिंग भी हो जाएगी कंफर्म, बस करना होगा यह काम
रतलाम. भारतीय रेलवे IRCTC ने लॉकडाउन के बाहर आने व अनलॉक होने के बाद 12 सितंबर से कई उन यात्री ट्रेन को चलाने की शुरुआत की तैयारी की है जो अब तक नहीं चल रही थी। 10 सितंबर को जब टिकट आरक्षण की शुरुआत हुई तो टिकट खिड़की पर लंबी लंबी लाइन नजर आई। ट्रेन का टिकट लेने के दौरान कई बार सीट पूरी तरह से आरक्षित हो जाती है व कंफर्म टिकट के बदले वेटिंग का टिकट यात्रियों को मिलता है। आज हम बताएंगे की 500 वेटिंग का टिकट भी हो तो किस तरह आप अपना टिकट कंफर्म करवा सकते है।
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा ट्रेन में आपातकालीन कोटा याने की वीआईपी कोटा हेतु शुक्रवार से व्हाट्सएप पर आवेदन मंगाने की व्यवस्था को बंद किया जा रहा है। अब आपातकालिक कोटा के लिए आवेदन रेल मंडल कार्यालय जाकर ही देना होंगे। रेलवे ने कोराना काल में आवेदन लेने के बजाए सोशल मीडिया का नंबर जारी किया था, इसको अब बंद कर दिया गया है। सीट के लिए आवेदन के नियम भी बनाए गए है।
स्थाई रूप से बंद किया जा रहा
मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि ट्रेन के चलने की संख्या बढऩे के साथ ही साथ आपातकालीन कोटा जारी होने के स्टेशन भी बढ़ जाएंगे। रतलाम, उज्जैन, चित्तौडग़ढ़, इंदौर आदि स्टेशन भी शामिल हो जाएगा। इसके अतिरिक्त व्हाट्सएप पर आपातकालीन कोटा हेतु आवेदन लेने की व्यवस्था रतलाम स्टेशन के लिए की गई थी, लेकिन इस नम्बर पर कई ऐसे आवेदन प्राप्त हुए हैं जो दूसरे जोन एवं मंडल से संबंधित हैं इसके अतिरिक्त इस व्हाट्सएप नम्बर पर आपातकालीन कोटा के अतिरिक्त कई ऐसे प्रश्न किए जा रहे थे जिसका संबंध आपातकालीन कोटा से न होकर ट्रेन के चलने एवं अन्य बातों से संबंधित होता है। इसलिए शुक्रवार से व्हाट्सएप पर आवेदन लेने की व्यवस्था को स्थाई रूप से बंद किया जा रहा है।
इतनी बजे तक लिए जाएंगे आवेदन
शुक्रवार से आपातकालीन आवेदन जमा करने की पुरानी व्यवस्था अनुसार ही मंडल कार्यालय रतलाम, उज्जैन स्टेशन प्रबंधक कार्यालय, इंदौर स्टेशन एवं चित्तौडग़ढ़ स्टेशन पर बॉक्स में सुबह 11 बजे तक डालने की व्यवस्था का आरंभ किया जा रहा है। रात्रि 12 बजे से दोपहर ३ बजे तक चलने वाली ट्रेन एवं राष्ट्रीय अवकाश के दिन के आवेदन यात्रा दिनांक से एक दिन पूर्व बॉक्स में लिए जाऐंगे और एक दिन पहले यदि रविवार है तो आवेदन शनिवार को ही लिए जाएंगे।
इस तरह होगा टिकट कंफर्म
अगर आपका टिकट वेटिंग का है तो बस आपको इतना करना है कि आपके रेलवे के मंडल या स्टेशन मास्टर को जाकर सांसद, विधायक, रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य से एक आवेदन दिलवाना है। इसमे वेटिंग टिकट का पीएनआर नंबर, यात्री का नाम, यात्रा की तारीख, ट्रेन का नंबर, ट्रेन में किधर से किधर की यात्रा करना है यह सब लिखवाना होता है। जब यह आवेदन आप दे देंगे तो आपका टिकट कंफर्म होने की 90 प्रतिशत तक उम्मीद हो जाती है।
Published on:
11 Sept 2020 06:00 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
