29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Ratlam हाईवे पर तेज रफ्तार दौड़ती कार अचानक ढाबे में जा घुसी, एक की मौत

दो सडक़ दुर्घटनाएं, दो की मौत, तीन घायल, एक दुर्घटना शुजापुर रोड पर तो दूसरी महू-नीमच हाईवे पर हुई

2 min read
Google source verification

रतलाम

image

Kamal Singh

Oct 02, 2023

#Ratlam हाईवे पर तेज रफ्तार दौड़ती कार अचानक ढाबे में जा घुसी, एक की मौत

#Ratlam हाईवे पर तेज रफ्तार दौड़ती कार अचानक ढाबे में जा घुसी, एक की मौत

रतलाम. महू-नीमच हाईवे और शुजापुर में सोमवार को दो अलग-अलग सडक़ दुर्घटनाएं हो गई। दोनों दुर्घटनाओं में दो की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पहली शुजापुर रोड पर ट्रैक्टर के असंतुलित होने के बाद खाई में गिरने की है जबकि दूसरी घटना महू-नीमच हाईवे पर ढाबे में कार घुसने की है। दोनों दुर्घटनाओं में घायलों को सिविल अस्पताल जावरा में भर्ती कराया गया है।

अनियंत्रित कार घुसी ढाबे में
महू नीमच हाईवे पर ग्राम उमटपलिया के समीप सोमवार की दोपहर करीब एक बजे धार से मनासा की ओर जा रही एक कार अचानक ही हाईवे किनारे स्थित ढाबे में जा घुसी। सामने से आ रहे एक व्यक्ति को बचाने के चक्कर में कार चालक ने स्टीयरिंग मोडऩे से यह दुर्घटना हुई।

ढाबा संचालक की मौत
हादसे में ढाबा संचालक आरिफ पिता वारिस की मौके पर ही मौत हो गई और ढाबे पर उपस्थित एक अन्नय व्यक्ति अमजद पिता जमील उमटपलिया घायल हो गया। हादसे में ढाबा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायल ने पुलिस को सूचना दी। थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर और चालक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंच कर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ की है।

ट्रेक्टर पलटने से पत्नी की मौत
उपरवाड़ा निवासी मुकेश पिता आशाराम पाटीदार (34) ट्रैक्टर से अपने शुजापुर रोड स्थित खेत पर जा रहा था। सुबह करीब साढ़े नौ बजे ट्रैक्टर अचानक ही असंतुतिल हुआ और पास की खाई में जाकर पलटी खा गया। ट्रैक्टर पर उसकी पत्नी गंगाबाई (30) और पुत्र अभिमन्यु (10) भी था। ट्रैक्टर पलटी खाने से उसमें दबने से पत्नी गंगाबाई की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि मुकेश और उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

लोगों को पता चलने पर तीनों को सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने गंगाबाई को मृत घोषित कर दिया। घायल दोनों पिता-पुत्र को भर्ती कर लिया गया। दोपहर में गंगाबाई का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों का सुपुर्द कर दिया।