11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

होंगे ये चौंकाने वाले फायदे, अगर रोज़ करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ

रतलाम। वे लोग जिनको कुंडली में शनि, राहु व शुक्र ग्रह परेशान करता हो, उनको प्रतिदिन दोपहर १ बजे से हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। ये बगैर उद्देश्य से करना भी लाभदायक रहता है। ये बिगडे़ कार्य तो बनाता है साथ ही भय व संकट को भी टालता है। ये हर कोई जानता है कि पंचदेव में महावीर हनुमान जी को स्थान दिया गया है। ये इस संसार में अब भी है। जब कोई भक्त सच्चे दिल से इनको पुकारता है तो ये मदद को चले आते है। ये बात मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध ज्योतिषी वीरेंद्र रावले ने कही। वे इंद्रा नगर में हनुमान चालीसा का पाठ व उससे होने वाले लाभ के बारे में बता रहे थे।

2 min read
Google source verification
benefits of Hanuman Chalisa

Shivdola news khargone

ज्योतिषी रावल ने कहा कि हनुमान जी को प्रसन्‍न कर अगर अपने कष्‍टों को दूर करना चाहते हैं तो हनुमान चालीसा इसका सबसे सरल उपाय है। ज्योतिष के जानकारों की मानें तो हनुमान चालीसा का पाठ जितना आसान होता है, उतना ही प्रभावशाली भी होता है। असल में हनुमान चालीसा का वाचन करने से ना केवल सभी समस्याएं दूर होती हैं, बल्कि सुख, समृद्धि, सम्पन्नता और सौभाग्य भी आता है।

इसमे बताया है महावीर के पराक्रम को

जिस किसी ने हनुमान चालीसा का वाचन किया है, उसका अर्थ जानते हैं तो आप इस बात से परिचित होंगे कि हनुमान चालीसा में हनुमानजी की पराक्रम की विशेषताएं बताई गईं हैं। हनुमान चालीसा का नियमित रूप से वाचन कर परम फलदायी होता है लेकिन इनका उच्चारण करते समय कोई गलती नहीं करनी चाहिए।

इन चौपाई से मिलता है बड़ा लाभ

भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचंद्रजी के काज संवारे।

अगर लाख कोशिशों के बाद भी आपके काम नहीं बनते हैं, बने बनाए काम बिगडऩे में मिनट भर की भी देर नहीं होती तो आपको अवश्य ही इस चौपाई का पाठ करना चाहिए।


नासै रोग हरै सब पीरा। जपत निरंतर हनुमत बीरा।

इस चौपाई का जाप करते रहने से सभी रोग दूर होते हैं और कष्ट कटते हैं। अगर कोई व्यक्ति बीमार रहता है तो उसे सुबह-शाम 108 बार इस चौपाई का जाप करना चाहिए। इसके साथ ही मंगलवार को हनुमान जी की मूर्ति के आगे बैठकर पूरे हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। इससे जल्दी की किसी भी व्यक्ति की सारी बीमारियां दूर हो जाती हैं।


अष्ट-सिद्धि नवनिधि के दाता बर दीन जानकी माता।

अगर आप किसी बात से परेशान हैं, मुश्किलों का सामना करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं तो हनुमान चालीसा की इस चौपाई का पाठ करना आपके लिए परम शुभ रहेगा और मनवांछित फलदायी होगा। ब्रह्म मुहूर्त में आधा घंटा इन पंक्तियों का जप करें, आपको लाभ अवश्य प्राप्त होगा।

भूत-पिशाच निकट नहीं आवे। महावीर जब नाम सुनावे।

अगर इस चौपाई का आप नियमित रूप से वाचन करेंगे तो किसी भी प्रकार के डर से आपको मुक्ति मिलेगी। जिस व्यक्ति को किसी भी अनजानी चीज़ का भय सताता हो उसे सुबह-शाम 108 बार इस चौपाई का जाप करना चाहिए।

विद्यावान गुनी अति चातुर। रामकाज करिबे को आतुर।

इस चौपाई का जाप करने से बुध्दि, विद्या और धन की प्राप्ति होती है। अगर आप पढ़ाई में ध्यान नहीं लगा पा रहे हैं या फिर किसी भी प्रकार के आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तो आपको इस चौपाई का नियमित रूप से जप करना चाहिए।