
भावांतर शुरू होते प्याज के भाव धड़ाम प्याज का
रतलाम। भावांतर योजना में प्याज खरीदी शुरू होते ही भाव जमी पर आ गए है। पिछले साल समर्थन मूल्य खरीदी के बाद २५-३० रुपए किलो पहुंचने वाला प्याज इस वर्ष निचे में १ रुपए ४० और ६० पैसे किलो खरीदा जा रही है। दोनों मंडियों में बंपर आवक के चलते जिला और मंडी प्रशासन की निंद उड़ा दी है, हालात इतने खराब है कि महू-नीमच रोड स्थित कृषि उपज मंडी में पिछले साल की तरह फिर प्याज ही प्याज नजर आने लगा है। १५ मई को जहां लहसुन-प्याज मंडी में प्याज ५०२६ कट्टे थे, वहीं १६, १७ के बाद लगातार तीसरे दिन १८ मई को १८२६३ कट्टे मंडी में आवक रही, तो भी एक रुपए तक लुढ़क गए, वहीं बाजार में आज भी स्थिति जस की तस १० रुपए किलो बनी हुई है, जबकि मंडी में भाव १ रुपए ४० व ६० पैसे किलो तक आ गया है। जिले में पिछले साल १९ हजार हेक्टेयर क्षेत्र में प्याज लगाया गया था, वहीं इस वर्ष भले ही रकबा १५ हजार हेक्टेयर के करीब है, लेकिन उत्पादन अच्छा होने के कारण और भाव में कमी के कारण किसानों उपज भावांतर शुरू होते ही मंडी में लाना शुरू की है।
मंडी में आवक का आंकड़ा पर अगर नजर डाली जाए तो तीन गुना प्याज अधिक आ रहा है, और निचे में भाव १४०-१६० रुपए किलो आ पहुंचे हैं। शुक्रवार को मंडी में प्याज १६० से ६४२ रुपए क्विंटल तक नीलाम हुआ वहीं आवक १८२६३ कट्टे रही। लहसुन आवक ७६४५ कट्टे रही और भाव लहसुन-२८०-२३५० क्विंटल तक बिक गया। उद्यानिकी विभाग वरिष्ठ उद्यान अधीक्षक एसपी शर्मा ने बताया कि जिले में १५ हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में प्याज होने पर करीब ४.५ लाख क्विंटल तक उत्पादन का अनुमान है। पिछले साल सरकारी खरीदी के दौरान सवा तीन लाख क्विंटल प्याज रतलाम में तुल गया था।
कलेक्टर ने किया मंडी का निरीक्षण
मंडी प्रशासन को सब्जी मंडी में जगह कमी के कारण मशक्कत करना पड रही है, सुबह कलेक्टर रूचिका चौहान ने भी मंडी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और प्लेटफार्म खाली करवाने के लिए निर्देशित किया। लहसुन-प्याज में जगह की कमी के कारण करीब ६००-७०० ट्राली महूृ-नीमच रोड स्थित कृषि उपज मंडी में खड़ी करवाई जा रही है, ताकि बाजार में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो और किसान परेशानी से बचे, लेकिन इस व्यवस्था से अनाज मंडी का व्यापार प्रभावित होने लगा है। मंडी प्रांगण प्रभारी राजेंद्र व्यास ने बताया कि गुरुवार को रात १०० ट्राली मंडी पहुंचाई, इसके बाद सुबह १२० ट्राली ११.३० बजे और फिर ५० ट्राली २.३० बजे करीब मंडी में नीलामी के लिए छोड़ी गई।
दिनांक प्याज के भाव प्रति क्विं. आवक
१८ मई १६० से ६४२ १८२६३ कट्टे
१७ मई १४० से ७२४ १६९५२ कट्टे
१६ मई १५० से ६५० १५८७४ कट्टे
१५ मई २५० से ६९७ ५०२६ कट्टे
नंबर आने पर प्याज ट्राली लेकर किसान सब्जी मंडी पहुंचे
सब्जी मंडी में जगह की कमी और प्याज की अधिकता के चलते नीलामी में दिक्कत आ रही है। कृषकों को परेशानी न हो इसके लिए महू-नीमच रोड अनाज मंडी में प्याज की ट्राली खड़ी करवाने की व्यवस्था की गई, यहां से १००-५० के समूह में टोकन के हिसाब से ट्रालियां छोडऩे की व्यवस्था की गई है। कृषक भाई अपने नंबर के अनुसार ही सब्जी मंडी में प्याज की ट्राली लेकर पहुंचे, परेशान न हो, ३० जून तक प्याज की खरीदारी की जाएगी।
एमएल बारसे, सचिव कृषि उपज मंडी, रतलाम
Published on:
19 May 2018 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
