13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में स्टेशन पर रुकी ही नहीं ट्रेन, इंतजार करते रहे यात्री, धड़धड़ाती दौड़ती चली गई एक्सप्रेस

Bhatisuda Station Bhopal Dahod Express Ratlam यात्री इंतजार करते रहे पर ट्रेन उनके सामने से धड़धड़ाती दौड़ती चली गई।

2 min read
Google source verification
Bhatisuda Station Bhopal Dahod Express Ratlam

Bhatisuda Station Bhopal Dahod Express Ratlam

Bhatisuda Station Bhopal Dahod Express Ratlam एमपी में गजब वाकया हुआ। एक रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकी ही नहीं। यात्री इंतजार करते रहे पर ट्रेन उनके सामने से धड़धड़ाती दौड़ती चली गई। प्लेटफॉर्म पर खड़े लोगों के साथ ही रेलवे के अधिकारी कर्मचारी भी ट्रेन के नहीं रुकने से भोंचक्के रह गए। प्रदेश के रतलाम के पास यह घटना हुई जहां भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस रेलवे स्टेशन पर रुके बिना ही आगे बढ़ गई।

भोपाल से दाहोद जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के धड़धड़ाती हुई चली जाने की यह घटना भाटीसुडा स्टेशन पर हुई। नागदा और पिपलौदा बागला के बीच यह एक फ्लैग स्टेशन है। भाटीसुडा स्टेशन पर यात्री इंतजार करते रहे लेकिन भोपाल दाहोद एक्सप्रेस बिना रुके निकल गई।

यह भी पढ़ें : ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केपी यादव से ले लिया बदला! ग़द्दारी के ट्वीट ने मचाई खलबली

यह भी पढ़ें : राज्यसभा की आस खत्म होने से निराश, अब क्या करेंगे केपी यादव, सामने आई पहली प्रतिक्रिया

बाद में मालूम चला कि ट्रेन का ड्राइवर स्टेशन पर इसे रोकना ही भूल गया था। स्पीड से दौड़ती ट्रेन जब प्लेटफॉर्म क्रॉस कर आगे बढ़ गई तब ड्राइवर को अपनी गल्ती का अहसास हुआ। उन्होंने तुरंत ब्रेक लगाए लेकिन तब तक ट्रेन खासी आगे आ चुकी थी। गाड़ी रुकी तो प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्री भागे और किसी तरह ट्रेन में बैठे।

बाद में एक यात्री ने रेलवे बोर्ड को ट्वीट करके घटना से अवगत कराते हुए चालक की लापरवाही की शिकायत की। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस घटना में ड्राइवर की लापरवाही साफ नजर आ रही है और ऐसे में उसपर सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

यह भी पढ़ें : लाड़ली बहना की राशि बढ़ाने का सीएम का बड़ा ऐलान, ट्वीट कर दी खुशखबरी

यह भी पढ़ें : लाड़ली बहनों के लिए शिवराजसिंह ने फिर किया बड़ा ऐलान, ट्वीट कर बताया प्लान

या​त्री ने बताया कि स्टॉपेज होते हुए भी ट्रेन नंबर 19340 भोपाल-दाहौद एक्सप्रेस को भाटीसुडा स्टेशन पर नहीं रोका गया। रविवार शाम को ट्रेन शाम 06:10 बजे भाटीसुडा स्टेशन पर प्लेटफॉर्म पर रुके बगैर आगे निकल गई। ड्राइवर ने पूरा प्लेटफॉर्म क्रॉस करने के बाद ट्रेन को रोका। आगे खड़ी ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों को दौड़ लगानी पड़ी।

क्या होता है फ्लैग स्टेशन
भाटीसुडा रेलवे का फ्लैग स्टेशन है। यहां स्टॉपेज के लिए सिर्फ एक बोर्ड लगा रहता है जहां ड्राइवर इंजन को रोकता है। लर्निंग रोड पर ड्राइवर को इसकी जानकारी दी जाती है। कॉशन ऑर्डर में भी ट्रेन के टाइम टेबल के साथ स्टॉपेज का भी जिक्र रहता है।