
bhut pret bhagane ke asan totke hindi me
रतलाम। संसार में अनेक लोग है जो भूत-प्रेत पिशाच पर भरोसा नहीं रखते है। इसके बाद भी अनजान शक्तियों के होने का एहसास होता है। ये कभी हमकों अपने घर में होने का यकिंन दिलाती है तो कभी कारोबार के स्थान पर। कई बार एेसा होता है कि जो हम बोलते है, वो काम अचानक बिगडऩा शुरू हो जाता है। एेसा लगता है कि कोई नकारात्मक शक्ति हमारा पीछा नहीं छोड़ रही। इनसे भय करने के बजाए इसको ठीक करने के उपाय करना चाहिए। इसके लिए भारतीय ज्योतिष में काफी आसान उपाय बताए गए है। ये बात केरल की तंडी ज्योतिष परंपरा के जानकार व मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध ज्योतिषी वीरेंद्र रावल ने कही। वे सावन माह की पूर्णिमा को किए जाने वाले उपाय व खराब शक्तियों से बचने के बारे में बता रहे थे।
ज्योतिषी रावल ने कहा कि कई बार इन सभी चीज़ों का कारण घर में वास्तुदोष भी कारण बन जाता है। ज्योतिष के अनुसार घर से सभी प्रकार की नकारात्मक शक्तियों को दूर करने के लिए कुछ उपाय हम आपको बताने जा रहे हैं, जिससे आप इस सभी परेशानियों और अपने डर व नकारात्मक शक्तियों को दूर कर सकते हैं। आइए ज्योतिश अनुसार जानें कुछ आसान उपाय।
सिंदूर का उपयोग करें एेसे
हनुमान जी के मंदिर में जाए व वहां से मंगलवार या शनिवार की शाम को सिंदूर लेकर आए। इस सिंदूर को घर के मुख्य दरवाजे पर लगा दे। अगर कुछ अनजान शक्तियां होगी तो खुद दूर हो जाएगी। इसके अलावा अगर घर में से रोटियां गायब होती है या रुपए की बरकत नहीं होती है तो किचन से लेकर तिजोरी तक में ये सिंदूर लगा दे। इसके बाद आपको असर नजर आने लगेगा।
सिंदूर को मिलाए सरसों में
अगर आपके घर में बार-बार कुछ खराब हो रहा है। सारे उपाय काम नहीं कर रहे है तो ये उपाय बेहद काम का है। हनुमान जी के मंदिर से शनिवार शाम को सिंदूर लेकर आए व इसके बाद उपले या कंडे पर पीली सरसों से कुल भैरव व कुल देवी के नाम की धूप सिंदूर मिलाकर दें। इससे कुछ ही घंटो में लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
पान के पत्तो से करें ये उपाय
एक कटोरे में खड़ा नमक या समुद्री नमक ले। ये नमक जब पूरी तरह से गल जाए तो इस पानी को घर के चारों तरफ अंदर व बाहर पान के पत्तों से छिड़क दें। ये उपाय करते समय ध्यान रखे कि इसको रविवार दोपहर सिर्फ 12 बजे से 2 बजे तक करना है। नमक को शनिवार शाम को गला दें। इस उपाय से घर या कारोबार के क्षेत्र की नकारात्मक शक्ति दूर हो जाएगी।
गौमूत्र का छिड़काव
गौमूत्र का उपाय घर में समय-समय पर गौमूत्र का छिड़काव करते रहना चाहिए। मान्यता है कि जिन घरों ये उपाय किया जाता है, वहां सभी पूर्वज के साथ-साथ कुल के देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है। इतना ही नहीं, ये छिड़काव करते समय परिवार के गौत्र के ऋषि को याद करें तो अधिक लाभ होता है। गौमूत्र की तेज गंध से वातावरण में मौजूद हानिकारक कीटाणु नष्ट हो जाते हैं। इससे स्वास्थ्य सही रहता है जो सकारात्मकता लाता है।ये उपाय भगवान हनुमान जी का नाम लेते हुए करें तो अधिक लाभ होगा।
इसमे मिलाए काली उड़द
काली उड़द का भारतीय ज्योतिष व तंत्र में बड़ा महत्व है। अगर आपके धर में भूत-पे्रत है या किसी ने काला जादू किया है तो आप काली उड़द को सिंदूर में मिलाकर उपले या कंडे पर गुगल मिलाकर धुनि दे। ये उपाय शनिवार शाम को 6 बजे बाद से लेकर रात 1 बजे तक किया जा सकता है। एेसा करने से परिवार में कोई लंबे समय से बीमार है तो उसको दवा असर करना शुरू कर देगी। इसके अलावा परिवार में शांति रहने लगेगी।ये उपाय भगवान हनुमान जी का नाम लेते हुए करें तो अधिक लाभ होगा।
Published on:
25 Aug 2018 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
